Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं...', रणवीर इलाहाबादिया के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:42 AM (IST)

    इंडिया गॉट लेटेंट के एपिसोड को लेकर हुए विवाद के बाद कई लोगों को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ दिनों से Ranveer Allahbadia को लगातार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इस बीच मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पहली बार एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको बताएं इस वीडियो में उन्होंने क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    विवाद के बाद आशीष चंचलानी का पहला वीडियो (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ashish Chanchlani Latest Video: यूट्यूबर्स समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा पिछले कुछ दिनों से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं। शो में रणवीर इलाहाबादिया के विवादास्पद टिप्पणी के बाद ऐसा बवाल मचा की बात FIR तक पहुंच गई है। उस एपिसोड के दौरान बैठे सभी पैनलिस्ट को पुलिस और कानूनी दांव पेंच का सामना करना पड़ा था। हालांकि विवाद बढ़ने के साथ ही रणवीर ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने कमेंट के लिए माफी मांग ली थी मगर तब तक ये मामला हाथ से निकल चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कई हफ्तों के बाद यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो किन हालातों में हैं। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से खुद के और परिवार की सलामती के लिए प्रे करने को कहा है। 

    वीडियो में क्या क्या बोले आशीष चंचलानी?

    आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपने परिवार के लिए दुआ करने को कहा है। वो भावुक होते हुए बोलते हैं, ‘हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? मैंने आप लोगों के मैसेज पढ़े हैं, सब ठीक हो जाएगा। सोचा था स्टोरी पर आपसे बात करूंगा, लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। इस मुश्किल घड़ी से लड़ेंगे, इससे भी बुरे वक्त देखे हैं, इससे भी कुछ ना कुछ नया सीखेंगे।’

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेगा बिग बॉस ओटीटी का ये कंटेस्टेंट, रेस में आगे नाम

    रणवीर इलाहाबादिया को कोर्ट से मिली राहत

    वहीं बात करें रणवीर इलाहाबादिया की तो वो काफी वक्त से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को इस शर्त के साथ पॉडकास्ट शुरू करने की अनुमति दी है। साथ ही उन्हें सलाह दी गई है कि वो अपने शो में सभ्यता और नैतिक मर्यादा का ध्यान देंगे। बता दें कि कोर्ट ने इस बात पर गौर किया है कि उनके शो के लिए करीब 280 लोग काम करते हैं जिसके बंद हो जाने से उनकी कमाई के साधन भी रुक सकते हैं। यूट्यूबर ने अपनी अपील में कहा था कि उनका शो 'द रणवीर शो' उनकी आजीविका का एक मात्र स्त्रोत है। रणवीर को शो वापस शुरू करने की अनुमति देते हुए कोर्ट ने कहा है कि 'शो का कंटेंट किसी भी आयु वर्ग के देखने लायक होना चाहिए। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

    क्या था ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विवाद?

    समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ जब शुरू हुआ था तब इसे लोगों का खूब प्यार मिला था। मगर रणवीर और आशीष जिस एपिसोड के लिए शो में शामिल हुए थे  उसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल कर दिया था जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता। शो में उस वक्त इस बात पर हर कोई हंसा था लेकिन आगे ये बात जब नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स तक पहुंची तो इस मामले ने एक गंभीर रूप ले लिया। इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखर्जी को भी अपने बयान के लिए काफी कुछ सहना पड़ा था। रणवीर, समय, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। 

    ये भी पढ़ें- Dabba Cartel के बाद भूलकर भी ओटीटी पर मिस न करें ये फिल्में, महिलाओं के साहस की बताती हैं कहानी