Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वापस मत लाओ...'Ranveer Allahbadia और समय रैना पर भड़के Shekhar Suman, बोले- 'देश को बीमार कर रहे'

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 09:55 PM (IST)

    अभिनेता शेखर सुमन ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर उनके विवादास्पद मजाक के लिए यूट्यूबर को जमकर लताड़ लगाई है। इस पूरे मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेखर सुमन ने कहा कि ये लोग देश को बीमार बना रहे हैं इन्हें देश में रहने का कोई हक नहीं है इन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए।

    Hero Image
    रणवीर इलाहबादिया पर बरसे शेखर सुमन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर रिएक्ट किया। रणवीर इलाहबादिया ने शो पर आकर माता-पिता के बारे में कुछ अश्लील कमेंट किया था जिसके बाद से ये पूरा मामला सामने आया था। लोगों ने उनकी काफी आलोचना भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ हुई FIR

    रणवीर इलाहबादिया की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स, सार्वजनिक हस्तियों और कई पॉलिटिकल लीडर्स ने इसे गलत बताया था जिसके बाद रणवीर इलाहबादिया और समय रैना दोनों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें हुईं।

    यह भी पढ़ें: Badshah के बाद इस कॉमेडियन ने किया Samay Raina को सपोर्ट, कहा - वो कुछ भी जानबूझकर नहीं

    समय रैना ने डिलीट कर दिए थे सारे वीडियो

    बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहबादिया और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अपने विवादास्पद कंटेंट के लिए निशाने पर आ गए हैं। ये विवाद अभी भी थमा नहीं है। इसकी वजह से समय रैना को अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट करने पड़े थे। कई लोगों का मानना ​​है कि यह शालीनता की सीमा को पार कर गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    शेखर सुमन ने निकाला अपना गुस्सा

    अब जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए 62 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि रणवीर और समय पूरे देश को 'बीमार' बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "इस तरह का जमाना, जहां मां-बाप को लेकर गंदी बातें की जा रही हैं, ऐसे लोगों को देश से निकल देना चाहिए। इन्हें वापस नहीं लाना चाहिए। जो लोग रोस्ट के नाम पर बदतमीजी कर रहे हैं और यूट्यूब पर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर हमें बोलने की आजादी है कह रहे हैं ये गलत है। इसका मतलब ये नहीं कि आप उसे गालियां और गन्दगी से भर दें, जो सुन कर आदमी बीमार हो जाये, पूरा देश बीमार हो जाये।”

    इन लोगों को रंगून भेज देना चाहिए - शेखर

    उन्होंने आगे कहा, "मैं गुजारिश करता हूं कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और इन्हें कहीं दूर,रंगून भेज देना चाहिए।" इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में, जांच के हिस्से के रूप में महाराष्ट्र साइबर ने शो से जुड़े 50 से अधिक व्यक्तियों को तलब किया है। इनमें शो के जज, गेस्ट, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और कॉमेडियन शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे मैसेज का जवाब नहीं...'Tanmay Bhatt ने अपने शो पर की Ranveer Allahbadia की खिंचाई, अन्य कॉमेडियन भी आए नजर