'मेरे मैसेज का जवाब नहीं...'Tanmay Bhatt ने अपने शो पर की Ranveer Allahbadia की खिंचाई, अन्य कॉमेडियन भी आए नजर
इंडियाज गॉट लेटेंट के शो में रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर मचे बवाल के बाद से यूट्यूबर आजकल मीम्सबाज के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई। अब कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने उन पर कटाक्ष किया है। तन्मय ने एक नया रिएक्शन वीडियो जारी किया है जिसमें वो रणवीर इलाहबादिया का मजाक उड़ाते नजर आए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) विवाद के कुछ हफ्ते बाद कॉमेडियन तन्मय भट्ट (Tanmay Bhatt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) का एक मीम वीडियो जारी किया है। इस शो का नाम मेम्स गॉट लेटेंट (MEMES GOT LATENT) है। शो में तन्मय भट ने रणवीर इलाहबादिया को जमकर लताड़ लगाई और खुलासा किया कि विवाद शुरू होने के बाद से रणवीर उनके टेक्स्ट मैसेजेस का जवाब नहीं दे रहे हैं।
तन्मय भट्ट ने के शो में कौन-कौन था मेहमान?
शो में तन्मय भट्ट के साथ रोहन जोशी, कौस्तुभ अग्रवाल, पीयूष शर्मा, कुशाग्र श्रीवास्तव और रवि गुप्ता शामिल हुए। तन्मय ने वीडियो की शुरुआत में एक व्यूअर का कमेंट भी पढ़ा।
यह भी पढ़ें: 'कांड होता है तो...', कंट्रोवर्सी के बीच Samay Raina ने शो में Tanmay Bhat से किया ऐसा सवाल
रणवीर के पॉपुलर कमेंट जिसने सोशल मीडिया पर इतना बवाल मचाया था उस पर कटाक्ष करते हुए तन्मय ने कहा, "तन्मय, क्या आप रिएक्शन एपिसोड करना जारी रखेंगे या रणवीर को एक बार लाकर इसे खत्म कर देंगे?"
तन्मय के मैसेज का जवाब नहीं दे रहे रणवीर
इसके बाद सभी पैनलिस्ट हंसने लग जाते हैं तो तन्मय ने कहा, "दरअसल यह पूरी घटना होने से ठीक दो हफ्ते पहले मैंने रणवीर को मैसेज किया था कि सुन ना, आके फिटनेस मीम पर रिएक्ट करते हैं। आज कल रिप्लाई नहीं कर रहा, पता नहीं क्या चल रहा है।'
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि ये पूरा मामला उस समय का है जब समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया गेस्ट के तौर पर आए थे। उन्होंने इस दौरान माता-पिता और सेक्स के बारे में विवादास्पद टिप्पणी टिप्पणी की थी जिसके बाद से ये पूरा विवाद शुरू हुआ था। इसने रणवीर अल्लाहबादिया की मुसीबत बढ़ा दी और उन पर एफआईआर भी हुई। रणवीर को इसके लिए ऑनलाइन माफी भी मांगनी पड़ी थी। वहीं विवाद बढ़ता देख समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए थे।
असम पुलिस ने इस मामले में 31 साल के पॉडकास्टर के साथ-साथ शो के अन्य गेस्ट आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। आप इस वीडियो को तन्मय भट्ट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।