'कांड होता है तो...', कंट्रोवर्सी के बीच Samay Raina ने शो में Tanmay Bhat से किया ऐसा सवाल
समय रैना वो पहले कॉमेडियन नहीं हैं जो अपने बड़बोलेपन की वजह से कंट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं। इंडिया में कॉमेडी के पैरामीटर अलग स्केल पर तय किए जाते हैं। पिछले कुछ वक्त से इस शो से जुड़े लोगों का नाम कई तरह की कंट्रोवर्सीज में सामने आया है। इस बीच समय रैना ने अपने एक शो के दौरान तंज कसते हुए Tanmay Bhat से सवाल किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Samay Raina Controversy: पिछले कुछ वक्त समय रैना अपने शो को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके साथ शो में शामिल हुए रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा समेत कई लोग अपने बयान को लेकर कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा था। कॉमेडियन समय रैना ने भी हर तरह की जांच में अपने सपोर्ट देने की बात कही थी। इस बीच कॉमेडियन का एक नया बयान सामने आया जो आपको काफी इमोशनल कर सकता है।
मुश्किल वक्त में तन्मय भट्ट को किया याद
समय रैना विवाद के पहले से अमेरिका में अपने शोज कर रहे थे। बीच में उनके शो का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें समय ने कहा था कि वो जो भी स्टेज पर परफॉर्म करते हैं वो सच नहीं होती बल्कि जोक होता है। अब न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में समय रैना ने वैंकूवर के मैसी थिएटर में लाइव दर्शकों के सामने परफॉर्म किया था। शो में शामिल हुए फिल्म पत्रकार ने उस शो के कही हुई कुछ बातों के बारे में बताया।
Photo Credit- X
बीच शो में जोक के जरिए बयां किया दर्द
शो के दौरान जोक करते हुए समय ने कहा, 'मैंने तन्मय भाई से बात किया, मैंने कहा तन्मय भाई जब ऐसा कुछ कांड होता है तो भूख नहीं लगती? तो उन्होंने कहा हां भूख नहीं लगती ऐसे में। फिर मैंने कहा कि आप कैसे मोटे हो गए थे फिर? इसके बाद शो में बैठी ऑडियंस जोर से हंसने लगती है।'
Photo Credit- Instagram
समय के लिए बोले थे मुनव्वर फारूकी
इसके अलावा मुनव्वर फारूकी ने भी अपने शो में समय का नाम लिए बिना उन्हें अपनी सपोर्ट दिखाया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में सामने आया था जिसमें वो कहते हैं, 'सूरज सुबह सुबह कितना अच्छा लगता है दोस्तों, अर्ली मॉर्निंग सन, सनसेट कितना अच्छा लगता है, क्योंकि सूरज वो दोनों हालों में ना थोड़ा नीचे होता है, 12 बजे पर सूरज जब एकदम टॉप पर चढ़ता है ना, किसी को अच्छा नहीं लगता है। डूबता हुआ सूरज अच्छा लगता है या शुरू होने वाला अच्छा लगता है। लेकिन सूरज जब एकदम टॉप पर पहुंच जाता है। एकदम शिद्दत पर, तब सबको जलन होने लगती है। सबको गर्मी लगती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।