Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सूरज टॉप पर होता है तो लोगों की जलती है', Samay Raina को टारगेट करने वालों को Munawar Faruqui की चुनौती?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 17 Feb 2025 02:14 PM (IST)

    समय रैना इस वक्त विवादों में फंसे हुए हैं। इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉमेडियन ने मामले पर पुलिस से वीडियो कॉल के जरिए बयान दर्ज कराने की अपील की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इशारों इशारों में समय को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    बिना नाम लिए मुनव्वर का समय को सपोर्ट। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपूर्वा मखीजा को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर लोगों की तरफ से अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कुछ कॉमेडियन इस वक्त समय को अपना फुल सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों के शोज कैंसिल होने की खबरें भी सामने आ रही है। ऐसे ही एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं मुनव्वर फारूकी जिन्होंने अपने शो में समय का नाम लिए बिना उन्हें अपनी सपोर्ट दिखाया है।

    समय के लिए क्या बोले मुनव्वर फारूकी

    वायरल हो रहे इस वीडियो में Munawar Faruqui कहते हैं, 'सूरज सुबह सुबह कितना अच्छा लगता है दोस्तों, अर्ली मॉर्निंग सन, सनसेट कितना अच्छा लगता है, क्योंकि सूरज वो दोनों हालों में ना थोड़ा नीचे होता है, 12 बजे पर सूरज जब एकदम टॉप पर चढ़ता है ना, किसी को अच्छा नहीं लगता है। डूबता हुआ सूरज अच्छा लगता है या शुरू होने वाला अच्छा लगता है। लेकिन सूरज जब एकदम टॉप पर पहुंच जाता है। एकदम शिद्दत पर, तब सबको जलन होने लगती है। सबको गर्मी लगती है।'

    Photo Credit- Instagram

    मुनव्वर ने कैप्शन में लिखा, 'चढ़ता सूरज।' इस पोस्ट पर लोग भर-भरकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'भाई अपने भाई को इशारों में सपोर्ट कर रहा है।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'वो समय के बारे में बात कर रहा है।'

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Kanan Gill? इस बॉलीवुड एक्टर से पहले ही पूछ चुके हैं Ranveer Allahbadia वाला विवादित सवाल

    मुनव्वर ने पहले भी किया था दोस्त को सपोर्ट

    ये पहली बार नहीं जब मुनव्वर ने बिना नाम लिए समय रैना के लिए अपना सपोर्ट दिखाया हो। कुछ दिन पहले भी मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर समय रैना के लिए अपना सपोर्ट दिखाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, 'समय (किसिंग इमोजी के साथ) आर्ट जो है, वो स्प्रिंग की है। जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा। मेरा जी इतना मजबूत बनकर सामने आएगा कि आप देखेंगे।' वहीं इस बीच खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने समय रैना की वीडियो कॉल के जरिए बयान दर्ज कराने की अपील को खारिज कर दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

    इंडियाज गॉट लेटेंट से शुरू हुआ विवाद

    ये सारा विवाद इंडियाज गॉट लेटेंट से शुरू हुआ था जब समय रैना के शो में मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा संग कई फेमस लोग शामिल हुए थे। कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के दौरान इन लोगों ने कुछ विवादित बात कहीं जिसके बाद ये शो सुर्खियों में आ गया और बात पुलिस केस तक पहुंच गई।

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा न्यूज 24 की खबर से मिली जानकारी के अनुसार, समय के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल अमेरिका में हैं। हालांकि, पुलिस ने समय के वकील के अनुरोध पर बयान दर्ज करने के लिए उन्हें 10 मार्च तक का टाइम दे दिया है।

    ये भी पढ़ें- India's Got Latent के विवाद के बीच 'रिबेल किड' Apoorva Makhija को झटका, IIFA अवॉर्ड्स की लिस्ट से हुईं बाहर