कौन हैं Kanan Gill? इस बॉलीवुड एक्टर से पहले ही पूछ चुके हैं Ranveer Allahbadia वाला विवादित सवाल
रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में तब से सुर्खियों में हैं जब से वे समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए हैं। मशहूर यूट्यूबर अपने सेक्स विद पेरेंट्स जोक को लेकर विवादों में घिर गए। इस बीच इस मामले के तार साल 2015 से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं यूट्यूबर का नाम कनन गिल से कैसे जुड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। यूट्यूबर पर लगातार पुलिस की तरफ से शिकंजा कसा जा रहा है। बीते दिन खबर आई थी कि मुंबई पुलिस उनके घर जांच-पड़ताल के लिए पहुंची थी। मगर रणवीर के घर पर ताला लगा हुआ था और उनका नंबर भी बंद है। ऐसे में रणवीर को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि ऐसे मौके पर यूट्यूबर कहां गायब हो गए हैं।
वहीं इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके तार इलाहाबादिया के बयान से जुड़े हुए हैं। इस वीडियो में कॉमेडियन Kanan Gill नजर आ रहे हैं जो बॉलीवुड सेलेब्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।
इस कॉमेडियन ने किया था वही सवाल
रणवीर इलाहाबादिया को जिस बयान के लिए इस वक्त कानूनी पचड़ों में पड़ना पड़ा है। अगर आपको पता लगे कि उनका ये स्टेटमेंट कई साल पुराना है और पहले ही इस्तेमाल किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कॉमेडियन Kanan Gill जो कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किए जाते हैं वो बॉलीवुड सेलेब्स से वही सवाल करते हैं जो रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर किया था। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यूट्यूबर को इस पुराने वीडियो की जानकारी थी या नहीं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में इन्वाइटेड नहीं थे B Praak, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया पोस्ट?
किस अभिनेता से किया गया था सवाल?
वायरल वीडियो साल 2015 का माना जा रहा है, जिसमें कनन गिल को अभिनेता जैकी भगनानी और लौरेन गोटलिब के साथ एक इंटरव्यू में देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि ये इंटरव्यू फिल्म वेलकम टू कराची' के प्रमोशन के दौरान का है। इस बातचीत के दौरान कनन गिल उनसे वहीं सवाल पूछते हैं जिसको लेकर रणवीर इलाहाबादिया अब कानूनी पचड़ों में पड़ गए हैं। हालांकि इस सवाल का जवाब अभिनेता देते हैं या नहीं ये वीडियो में दिखाया नहीं गया है।
Kanan Gill made the same joke in 2015 .
Ab kya 🤪 pic.twitter.com/LWxAOJ7CgF
— Thanos_Pandit ™ (@Thanos_pandith) February 11, 2025
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अलग-अलग तरह की राय बंट गई है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'अच्छा, 2015 में हम 2025 के मुकाबले ज्यादा शांत थे।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'उस समय हमारे पास सस्ता इंटरनेट नहीं था।'
एक यूजर का कहना है क्योंकि 2015 में कोई भी इस शो को नहीं जानता था और समय रैना का शो टीनएज और 20 के दशक के लोगों के बीच काफी फेमस है। इस बीच रणवीर ने इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड के बाद माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी कर दिया था और अपने बयान के फैसले लेने में गलती बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।