'उसे मुझसे कोई नहीं बचा सकता...', Mahabharat के भीम ने Ranveer Allahbadia को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
Ranveer Allahbadia का समय रैना के शो में बोला गया उनका कमेंट पर विवाद अभी तक नहीं थमा हुआ है। कई सेलिब्रिटीज पॉडकास्टर को उनके स्टेटमेंट के लिए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मामला थाने तक पहुंच गया है। इस बीच महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सौरभ गुर्जर ने रणवीर को सरेआम धमकी दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadua) अपने एक स्टेटमेंट के चलते विवादों में आ गए हैं। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) के मंच पर रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर एक सवाल किया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन पर शिकायत दर्ज हो गई।
एक बयान के चलते कानूनी पचड़े में फंसे रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज भी सामने आकर रणवीर के बयान पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जावेद अख्तर, मुकेश खन्ना और सुनील पाल के बाद अब मशहूर एक्टर सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने रणवीर के बयान पर रिएक्शन दिया है।
रणवीर पर भड़के सौरव गुर्जर
महाभारत (Mahabharat) में भीम का किरदार निभा चुके सौरव गुर्जर ने एक वीडियो पोस्ट करके रणवीर इलाहाबादिया को खुलेआम धमकी दी है। सौरव ने वीडियो में कहा, "उन्होंने शो में जो भी कहा, उन्हें उसके लिए माफ नहीं किया जा सकता है। अगर हम उनके खिलाफ उनके बिहेवियर को लेकर कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो उनके जैसे कई लोग सेम चीज करेंगे। उनके जैसे लोगों ने सारी लिमिट क्रॉस कर दी है। अगर हमें अपने अगले जेनरेशन, अपने माहौल और सिस्टम को बचाना है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी होगी।"
यह भी पढ़ें- 'बकवास पर गर्व करना गलत...' रणवीर इलाहबादिया के अश्लील कमेंट पर फूटा Pankaj Tripathi का गुस्सा
😡😡😡 रणवीर इलाहाबादिया@BeerBicepsGuy
इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी। @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/X8k6WE4GTi
— Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) February 11, 2025
सौरव ने रणवीर को दी धमकी
सौरव गुर्जर ने कहा, "ताकि आगे कोई ऐसा करने की सोचे भी न। फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब यह नहीं होता है कि तुम कुछ भी बकवास करते रहो।" एक्टर ने महाराष्ट्र और सेंट्रल गवर्नमेंट से रणवीर को सजा देने की मांग की। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, " मुझे इतना गुस्सा आया है कि मुंबई में किसी पार्टी में, किसी शो में या कहीं भी, अगर मेरी मुलाकात इस व्यक्ति से हो गई ना, तो इसको न कोई सिक्योरिटी बचा पाएगी ना और ना कोई दुनिया की ताकत।"
सौरव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रणवीर इलाहाबादिया बीयरबाइसेप्स (एंग्री इमोजी के साथ)। इसके खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।" मालूम हो कि महाभारत में भीम की भूमिका निभाने के अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार भी रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।