Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच हो गई भविष्यवाणी! इस 'पनौती' के कारण बंद हुआ Samay Raina का शो India's Got Latent?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:16 PM (IST)

    Samay Raina Controversial Show भारत में इस वक्त मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का शो लाइमलाइट में बना हुआ है। समय रैना ने तमाम विवादों के बीच अपने शो को बंद करने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो सामने आया जिसका दावा है कि उसी के कारण पूरा शो बंद हुआ है।

    Hero Image
    ‘पनौती बॉय’ और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का कनेक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना दोनों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो में विवादित बयान देने के बाद से ही दोनों पर ही पुलिस जांच कर रही है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के कंट्रोवर्सी में आने के बाद कई मशहूर सेलेब्स ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो शो के नए तार खोलता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘पनौती बॉय’ के कारण बंद हो गया शो

    सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक लड़का दावा कर रहा है कि उसी के कारण समय रैना का शो बंद हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा आदमी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो चुका है। उसका कहना है कि उसने पूरा शो बंद करवा दिया और उसके घरवालों को उसकी शक्तियों का अभी तक एहसास ही नहीं है।

    Photo Credit- Instagram

    लड़का कहता है कि जैसे घर की मुर्गी दाल बराबर होती है, वैसे ही उसके घरवालों को लगता ही नहीं है कि उसने कुछ किया है। पनौती बॉय नाम के टैग से फेमस हुआ ये लड़का अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

    ये भी पढ़ें- जितना दबाओगे उतना... Samay Raina के सपोर्ट में उतरे मुनव्वर फारूकी, विवादों के बीच दिया बड़ा बयान

    वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

    पनौती बॉय के इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई दिल्ली चले जाओ और प्रदूषण कम कर दो। वहीं एक और यूजर ने उसे बिग बॉस में जाने की हिदायत दी। ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स से एक के बाद एक यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhay Yadav (@samayrain.a)

    एक यूजर ने उसकी चुटकी लेते हुए कहा, 'तुम बीजेपी ज्वाइन कर लो भाई।' इस पूरे विवाद के कारण इंडियाज गॉट लेटेंट के मेजबान समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा और कई लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    किन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR?

    शो में रणवीर इलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट्स से माता-पिता को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी इस कॉमेडी की वजह से लोगों के बीच एक जंग सी छिड़ गई थी। इसे लेकर कई फिल्म स्टार्स और सिलेब्रिटीज ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा इनके शो पर बहुत ही ज्यादा एब्यूसिव लैंगवेज का भी प्रयोग होता था। वहीं महिला आयोग ने भी इस मामले पर एक्शन लेते हुए 30 से 40 आरोपियों को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia को अब सुप्रीम कोर्ट से झटका, FIR के खिलाफ जल्द सुनवाई की मांग खारिज