Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Allahbadia को अब सुप्रीम कोर्ट से झटका, FIR के खिलाफ जल्द सुनवाई की मांग खारिज

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:56 AM (IST)

    Ranveer Allahbadia FIR समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी कर फंसे इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया को एक और झटका लगा है। देश के विभिन्न राज्यों में रणवीर के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ तत्काल सुनवाई की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दीह है। वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलील सुनते हुए कोर्ट ने कहा कि कुछ दिनों में सुनवाई होगी।

    Hero Image
    Ranveer Allahbadia FIR रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ा झटका।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Ranveer Allahbadia FIR इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया को अब सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। यूट्यूब पर एक कार्यक्रम में गलत टिप्पणी करने को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर के खिलाफ रणवीर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआईआर के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए रणवीर के वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने ये मांग खारिज कर दी।

    दो-तीन दिन में होगी सुनवाई

    मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिनों में सूचीबद्ध की जाएगी। अभिनव चंद्रचूड़ ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की कि अल्लाहबादिया को आज असम पुलिस ने तलब किया है।

    कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में माता-पिता और सेक्स पर पॉडकास्टर में अल्लाहबादिया ने गलत टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया। देश के विभिन्न हिस्सों में उनके और अन्य लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    comedy show banner