Badshah के बाद इस कॉमेडियन ने किया Samay Raina को सपोर्ट, कहा - वो कुछ भी जानबूझकर नहीं
इंडियाज गॉट लेटेंट के शो में रणवीर इलाहबादिया के कमेंट के बाद काफी बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई। वहीं कई सेलेब्स ने समय रैना को सपोर्ट किया है। इससे पहले बादशाह अपने लाइफ शो में समय को सपोर्ट करते नजर आए थे। अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स को कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर माता-पिता पर किया एक अश्लील कमेंट भारी पड़ गया। एक्टर को इसकी वजह से काफी ज्यादा आलोचना सहनी पड़ी। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
इस कॉमेडियन ने किया कृष्णा को सपोर्ट
लोगों ने जब वीडियो पर सवाल उठाया तो रणवीर इलाहबादिया और समय रैना दोनों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें हुईं। अब इस विवाद के बीच एक कॉमेडियन भी समय रैना के सपोर्ट में उतर आए हैं। इससे पहले रैपर बादशाह लाइव शो में समय को सपोर्ट कर चुके हैं। कृष्णा अभिषेक ने समय का समर्थन करते हुए उन्हें 'अच्छा इंसान' बताया।
यह भी पढ़ें: 'मेरे मैसेज का जवाब नहीं...'Tanmay Bhatt ने अपने शो पर की Ranveer Allahbadia की खिंचाई, अन्य कॉमेडियन भी आए नजर
ईटाइम्स के मुताबिक, कृष्णा ने कहा कि समय एक 'बहुत प्यारे' इंसान हैं। उन्होंने कहा कि उनके रोस्ट के बारे में अच्छी बात यह है कि वह अब भी सभी का सम्मान करते हैं और एक बहुत अच्छे इंसान हैं।
View this post on Instagram
मैं उनके शो पर जाना चाहता हूं - कृष्णा अभिषेक
उन्होंने कहा,"वह हमारे शो पर आएंगे और मैं इंडियाज गॉट लेटेंट के लिए जाने वाला था, लेकिन मैं पहले नहीं आ सका क्योंकि मैं अस्वस्थ था। उन्होंने मुझे इनवाइट किया था। मुझे समय का शो पसंद है। गाली गलोच, ठीक है भाई। उनके अपने अलग व्यूअर्स हैं। वह यह सब कुछ जानबूझकर नहीं करते हैं और लोग उनकी बातों का बुरा भी नहीं मानते। मैं उनके शो में जाना चाहता हूं, उम्मीद है कि अगर ऐसा होता है, तो मैं गेस्ट के तौर पर वहां जाउंगा।"
समय रैना ने डिलीट किए सभी वीडियो
रणवीर के अलावा शो के अन्य पैनलिस्टों में द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह शामिल थे। बैकलैश के बाद, समय रैना ने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए थे। एक बयान जारी करते हुए उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी पूछताछ निष्पक्ष रूप से समाप्त हो। धन्यवाद।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।