कोर्ट में माफी मांगने के बाद असम पुलिस की गिरफ्त में आए Ranveer Allahbadia, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Ranveer Allahbadia की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में रणवीर को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अपने पॉडकास्ट शो को शुरू करने की परमिशन मिल गई थी। मगर हाल ही में सामने आए वीडियो के बाद लग रहा है कि अभी उन्हें कई लड़ाइयां और लड़नी हैं। सामने आए वीडियो में वो गुवाहाटी में असम पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranveer Allahbadia Latest Video: यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के दौरान अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने अपने कमेंट के लिए कोर्ट में माफी मांग ली थी और सारी कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए अपने शो पर वापस लौटने की तैयारी कर ली थी।
मगर असम से सामने आए इस वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर से पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में रणवीर गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए थे जिसकी एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है यूट्यूबर का हाथ पकड़े पुलिस उन्हें ले जा रही है।
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ
रणवीर इलाहाबादिया पर शो में किए गए कमेंट के बाद उनपर कई सारी FIR दर्ज की गई थीं। बता दें कि रणवीर को पिछले हफ्ते असम पुलिस के सामने पेश होना था और ये वीडियो उसी से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ गुवाहटी में भी मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद असम पुलिस ने उन्हें समन भेजा था। इससे पहले आशीष चंचलानी को भी गुवाहाटी में पूछताछ के लिए बुलाया था। क्राइम ब्रांच के ऑफिस जाने के बाद आशीष से कई घंटों तक पूछताछ चली थी। हालांकि अभी तक कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है कि मामले की जांच कहा तक पहुंची है।
ये भी पढ़ें- 'मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं...', रणवीर इलाहाबादिया के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट
Guwahati, Assam: YouTuber Ranveer Allahbadia appears before Assam Police in connection with the India's Got Latent row pic.twitter.com/xGjRjmfq1J
— IANS (@ians_india) March 7, 2025
क्या बोले थे जज?
रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई के वक्त जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने केस संभाला था। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का दलील हम क्या सुनें। अदालत ने कहा,'जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा।'
Photo Credit- X
भारत में नहीं हैं समय रैना
रणवीर के अलावा समय रैना की बात करें तो फिलहाल वो देश में नहीं हैं। वो बाहर अपने शोज शूट कर कर रहे हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ जब शुरू हुआ था तब इसे लोगों का खूब प्यार मिला था। मगर रणवीर और आशीष जिस एपिसोड के लिए शो में शामिल हुए थे उसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल कर दिया था जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता। शो में उस वक्त इस बात पर हर कोई हंसा था लेकिन आगे ये बात जब नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स तक पहुंची तो इस मामले ने एक गंभीर रूप ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।