Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayat Birthday: शिल्पा शेट्टी से सनी लियोन तक, सलमान खान की भांजी के बर्थडे बैश में रंग जमाने पहुंचे ये सितारे

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 10:10 PM (IST)

    Arpita Sharma Birthday Bash आयुष शर्मा और अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा आज चार साल की हो गई हैं। कपल ने अपनी लाडली के लिए जन्मदिन की शानदार पार्टी रखी है जहां बी-टाउन के कई नामी हस्तियां शामिल हुए। शिल्पा शेट्टी से लेकर सनी लियोन तक सितारों ने अपनी फैमिली के साथ पार्टी में रंग जमाने पहुंचे। देखिए झलकियां।

    Hero Image
    आयत शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आए ये सितारे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ayat Sharma Birthday Celebration: सलमान खान की लाडली भांजी आयत शर्मा (Ayat) आज 4 साल की हो गई हैं। 22 दिसंबर 2019 को जन्मीं आयत के लिए मां अर्पिता खान (Arpita Khan) और पिता आयुष शर्मा (Aayush Sharma) शुक्रवार की शाम को शानदार बर्थडे पार्टी रखी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली के साथ आयत के बर्थडे में आईं शिल्पा शेट्टी

    आयत शर्मा के जन्मदिन के मौके पर बी-टाउन की कई हस्तियों ने शिरकत की। शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ पार्टी में चार-चांद लगाने पहुंचीं। एक्ट्रेस वेस्टर्न ड्रेस में हसीन लग रही थीं। सबसे ज्यादा प्यारी उनकी बेटी समीशा लग रही थीं, जो प्रिंसेस लुक में दिखाई दीं। कैजुअल लुक में राज कुंद्रा अपनी लाडली का हाथ थामे नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    यह भी पढ़ें- Salman Khan की बहन अर्पिता खान की दिवाली पार्टी में Shah Rukh Khan ने मारी ग्रैंड एंट्री, देखें वीडियो

    जेनेलिया-रितेश के बच्चों के संस्कार ने जीता दिल

    रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अपनी फैमिली के साथ आयत के बर्थडे बैश में शामिल हुईं। पैपराजी को पोज देते हुए जेनेलिया और रितेश के बच्चों ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया। लोगों ने उनके बच्चों के संस्कार की तारीफ की। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    सनी लियोन भी आईं नजर

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अपने तीनों बच्चों के साथ नजर आईं। बेज कलर की ड्रेस में सनी बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनके बच्चे भी क्यूट दिखाई दे रहे थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    पार्टी में शामिल हुए सोशल मीडिया स्टार ओरी

    सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी (Orry) ने पार्टी में शिरकत की। वह मेढक स्टाइल बैक फोन कवर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए। ग्रीन और ब्लैक कलर के आउटफिट में ओरी ने हमेशा की तरह लोगों का ध्यान खींचा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    इसके अलावा सानिया मिर्जा, भारती सिंह, माही विज, काजल अग्रवाल, सलीम खान समेत और सितारों ने भी पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 

    यह भी पढ़ें- Aayush Sharma ने पत्नी अर्पिता खान के साथ मालदीव में रोमांटिक अंदाज में मनाया जन्मदिन, Kiss करते हुए आए नजर