Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की बहन अर्पिता खान की दिवाली पार्टी में Shah Rukh Khan ने मारी ग्रैंड एंट्री, देखें वीडियो

    Arpita Khan Sharma Diwali Party सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने 12 नवंबर को अपने घर पार्टी का आयोजन किया। इस दिवाली बैश में कई स्टार्स को इनवाइट किया। इतना ही नहीं सलमान खान के घर की पार्टी में किंग खान शाह रुख खान भी नजर आए। सुपर स्टार शाह रुख ने इस पार्टी की शोभा बढ़ा दी।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 13 Nov 2023 08:24 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान दिवाली पार्टी (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Arpita Khan Sharma Diwali Party: रविवार यानी 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी  बॉलीवुड में दिवाली का जश्न देखने को मिला। इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिवाली पार्टी की मेजबानी की। सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने 12 नवंबर को अपने घर पार्टी का आयोजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिवाली बैश में कई स्टार्स को इनवाइट किया। शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, शमिता शेट्टी, भाई सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान। इतना ही नहीं सलमान खान के घर की पार्टी में किंग खान शाह रुख खान भी नजर आए। सुपर स्टार शाह रुख ने इस पार्टी की शोभा बढ़ा दी।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 की रिलीज के बाद कटरीना ने फैमिली संग धांसू अंदाज में मनाई दिवाली, ससुराल से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो

    शाह रुख खान की ग्रैंड एंट्री

    बहुत ही कम मौके होते हैं जब सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ किसी पार्टी में शामिल होते हैं। देर रात कुछ ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एक की छ्त के नीचे पार्टी करते नजर आए। अर्पिता खान शर्मा की दिवाली पार्टी में 'पठान' ने ग्रैंड अंदाज में एंट्री ली। एक्टर अपनी गाड़ी से निकले और सीधे बिना पैपराजी को पोज दिए घर के अंदर चले गए। हालांकि, इस दौरान कई मीडिया कैमरों ने कैद भी किया। इस खास मौके पर वह ब्लू कलर के कुर्ता-पजामे में नजर आए। शाह रुख के साथ उनकी पूरी सुरक्षाकर्मियों की एक टीम भी नजर आई। इस दौरान एक्टर की वाइफ और बहन भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    टाइगर 3 में नजर आए 'पठान'

    दिवाली के मौके पर सलमान खान की  'टाइगर 3' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 में शाह रुख खान भी कैमियो करते नजर आए। फिल्म के दूसरे पार्ट में  'पठान' की एंट्री होती है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं सलमान खान की इस फिल्म में न सिर्फ शाह रुख खान ने कैमियो किया है, बल्कि वॉर के करीब यानी ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स के कैमियो को सोशल मीडिया पर कड़क रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    शाह रुख खान की आने वाली फिल्म

    यह भी पढ़ें- The Marvels: 'द मार्वल्स' की डायरेक्टर ने Shah Rukh Khan को लेकर कही ये बात, बोलीं- ''MCU मूवी में करें काम''

    किंग खान अब जल्द फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। धनतेरस के खास मौके पर शाह रुख खान ने फिल्म का नया पोस्टर को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, ''बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर।

    असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है, डंकी की पूरी दुनिया हैं ये उल्लू के पट्ठे।' एक्टर की ये फिल्म अगले महीने यानी क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। बता दें, 'डंकी' का डायरेक्शन हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है।