Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 की रिलीज के बाद कटरीना ने फैमिली संग धांसू अंदाज में मनाई दिवाली, ससुराल से सामने आई एक्ट्रेस की फोटो

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 12:32 AM (IST)

    बी टाउन स्टार्स के बीच दिवाली पार्टी की धूम देखने को मिली। सभी ने अपनी फैमली के साथ इस फेस्टिवल का आनंद उठाया। कटरीना कैफ ने भी अपने परिवार के साथ इस त्योहार का लुत्फ उठाया। उन्होंने विक्की कौशल और सास-ससुर सहित फैमिली के बाकी लोगों के साथ दिवाली पर जमकर पोज दिए। विक्की ने कौशल दिवाली की फोटोज शेयर की हैं।

    Hero Image
    Katrina Kaif Celebrate Diwali with Kaushal Family

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ के लिए इस साल दिवाली का त्योहार काफी खास रहा। आज ही के दिन उनकी 'टाइगर 3' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड नंबर्स के साथ शुरुआत की। बी टाउन के कई स्टार्स ने पार्टी के अलावा अपनी-अपनी फैमिली के साथ भी इस त्योहार को मनाया। ऐसे में कटरीना भी कैसे पीछे रह सकती थीं। उन्होंने भी अपने इन लॉज के साथ दिवाली का जश्न मनाया। कौशल फैमिली की दिवाली फोजोज सोशल सामने आ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना ने ससुराल में मनाई दिवाली

    'टाइगर 3' की जोया यानी कि कटरीना कैफ इंडियन ट्रेडिशन्स को काफी अच्छे से फॉलो करती हैं। वह हर त्योहार को पूरी परंपरा के साथ मनाती हैं। बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस ग्लैमरस होने के साथ-साथ ट्रेडिशन्स को फॉलो करने के लिए भी चर्चित हैं। इस साल की दिवाली उन्होंने अपने ससुराल वालों के साथ बड़े ही धूमधाम और मस्ती भरे अंदाज में सेलिब्रेट की। सामने आई तस्वीरें इसी बात का इशारा कर रही हैं।

    विक्की का हाथ थामे दिया पोज

    कटरीना ने विक्की कौशल और अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही विक्की ने फैमिली दिवाली की कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं। पूरा परिवार अलग-अलग स्टाइल में पोज देते नजर आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    फैंस बोले- जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ

    कौशल परिवार की दिवाली की तस्वीरों की फैंस ने खूब तारीफ की है। किसी ने इन तस्वीरों को एलीगेंट कहा, तो किसी ने फैमिली गोल्स बताया। एक यूजर ने लिखा, 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ।' फैंस ने भी कपल को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

    विक्की-कटरीना वर्कफ्रंट

    कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' दिवाली के दिन रिलीज हुई है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 44.5 करोड़ की ओपनिंग ली है। फिल्म के ओपनिंग डे के नंबर्स इसके अच्छे वीकेंड कलेक्शन का इशारा कर रहे हैं। वहीं, कटरीना की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' है। ये मूवी 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है। पहली बार एक्ट्रेस विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखी जाएंगी।

    वहीं, अगर विक्की कौशल की बात करें, तो फैंस उन्हें भारत के पहले फील्ड मार्शल 'सैम बहादुर' के रोल में देखेंगे। ये मूवी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Diwali पर रोमांटिक हुए रणवीर- दीपिका, अजय देवगन ने फनी अंदाज में मनाया त्योहार, शिल्पा-अक्षय ने भी दिखाई झलक