Salman Khan के नक्शेकदम पर चलती दिखी अर्पिता की बेटी आयत, वायरल हो रहा मामा-भांजी का क्यूट वीडियो
Salman Khan Video शनिवार को सलमान खान कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब ग्राउंड में पहुंचे। यह सलमान खान ने अपना कॉन्सर्ट को किया लेकिन इसे करने से पहले उन्होंने भांजी आयत संग काफी मस्ती भी की ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Video: सलमान खान इन दिनों मुंबई से दूर कोलकाता में है। एक्टर कोलकाता में अपने ‘द-बंग द टूर रीलोडेड’ के चलते पहुंचे है। इसी बीच अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है । इस वीडियो में भाईजान अपनी भांजी आयत के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
सलमान और आयत का वीडियो
शनिवार को सलमान खान कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब ग्राउंड में पहुंचे। इस दौरान एक्टर के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई। यह सलमान खान ने अपना कॉन्सर्ट को किया, लेकिन इसे करने से पहले उन्होंने भांजी आयत संग काफी मस्ती भी की । इस वीडियो में देख सकते है। सलमान जैसे-जैसे चल रहे है। आयत भी मामू को कॉपी करती नजर आ रही है । आयत भी उनके पीछे-पीछे चलती दिखाई दे रही है। इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, मामू के नक्शे कदमों को फॉलो करती हुई... हैशटैग दबैंग लोडेड कोलकाता।
ममता बनर्जी से की थी मुलाकात
शनिवार की सुबह एक्टर ने कॉन्सर्ट से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ममता ने शॉल ओढ़ाकर सलमान का स्वागत किया। करीब आधे घंटे तक सलमान और ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की थी । बता दे, सलमान खान 14 साल बाद कोलकाता पहुंचे थे । इससे पहले वे 2009 में वे कोलकाता गए थे । सलमान खान के साथ कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा भी शामिल रहे।
एक्टर की सुरक्षा में हजारों जवान तैनात
इस कॉन्सर्ट के दौरान सलमान की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। खबरों की माने तो कार्यक्रम स्थल पर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया । इसके अलावा बड़ी संख्या में बाउंसर भी तैनात किए गए हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।