7 Dogs Teaser: सलमान खान और संजय दत्त की इंटरनेशनल फिल्म का टीजर रिलीज, हॉलीवुड स्टार्स की चुरा ली लाइमलाइट
संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड फिल्म में तो साथ नजर आएगी ही लेकिन ये दोनों उससे पहले सऊदी फिल्म में साथ दिखने वाले हैं जिसके सेट से कुछ महीने पहले दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थी। अब हाल ही में उनकी पहली इंटरनेशनल फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय दत्त और सलमान खान ने चल मेरे भाई और ये है जलवा जैसी कई फिल्में एक साथ की हैं। दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट रही है। एक लम्बे समय से फैंस ऑनस्क्रीन ब्रदर की इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए बेताब थे।
अब उनकी ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है। सलमान खान-संजय दत्त कई सालों के बाद बॉलीवुड मूवी में तो एक साथ आ ही रहे हैं, लेकिन उसी के साथ दोनों ब्रिजिलियन डायरेक्टर आदिल एल अरबी आर बिलाल फलाह के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। सलमान खान और संजय दत्त के पहले प्रोजेक्ट का टीजर सामने आ चुका है और फिल्म का टाइटल भी रिवील हो गया है।
क्या है सलमान-संजय की सऊदी फिल्म का टाइटल?
सलमान खान और संजय दत्त की पहली हॉलीवुड फिल्म का टाइटल 7 डॉग्स है, जिसका पहला टीजर सामने आ चुका है। इस अपकमिंग साऊदी अरेबियन एक्शन कॉमेडी ड्रामा में संजय दत्त जहां हाथ में बंदूक थामे एकदम सीरियस अवतार में नजर आ रहे हैं, तो वहीं सलमान खान का बॉलीवुड फिल्मों का अंदाज मेकर्स ने इस फिल्म में भी नहीं छूटने दिया है।
यह भी पढ़ें: 25 साल बाद छोटे भाई सलमान संग नजर आएंगे Sanjay Dutt, एक शब्द में बता दी फिल्म की पूरी थीम
हालांकि, दोनों का किरदार फिल्म में क्या है, इस पर अभी भी रहस्य बरकरार है, लेकिन छोटे से टीजर में बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार्स को जिस तरह से जगह दी गई है, उससे ये क्लियर है कि उनका रोल फिल्म में भले ही छोटा हो, लेकिन बहुत ही अहम होने वाला है। इस टीजर ने फैन्स की एक्साइटमेंट को भी दोगुना कर दिया है। फिल्म का निर्देशन करने वाले आदिल और बिलाल इससे पहले साथ में 'बैड बॉयज फॉर लाइफ' और 'मिस मार्वल' जैसी फिल्में दे चुके हैं।
सेट से वायरल हुई थी सलमान-संजय की फोटो
ऑफिशियल टीजर से पहले सलमान खान और संजय दत्त की हॉलीवुड फिल्म से दो फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें सलमान खान खाकी ड्रेस में ऑटो ड्राइवर के रूप में नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त सूट-बूट में दिखाई दिए थे। ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 7 डॉग्स की रीमेक है।
Photo Credit- Youtube
इस छोटे से टीजर को 11 घंटे में 71 हजार से ज्यादा व्यूज मिले। एक यूजर ने लिखा, "भाई का भी एक्शन देखने को मिलता तो मजा आता"। दूसरे यूजर ने लिखा, "संजू बाबा और सलमान खान हॉलीवुड फिल्म में एक साथ, मजा आ जाएगा"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।