Salman Khan Upcoming Movie: चल गया पता! Sanjay Dutt संग सलमान की अगली फिल्म का टाइटल हुआ रिवील?
Salman Khan Next Movie फिल्म सिकंदर की वजह से सुपरस्टार सलमान खान सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) संग उनकी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच संजय और सलमान की अपकमिंग मूवी के टाइटल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि उस फिल्म का नाम क्या है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हर कोई इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है। मौजूदा समय में सलमान खान अपनी लेटेस्ट फिल्म सिकंदर (Sikandar) तो संजय दत्त अपकमिंग हॉरर कॉमेडी द भूतनी (The Bhootnii) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।
इस खबर आ रही है कि इन दोनों की अगली मूवी के टाइटल का पता चल गया है। आइए जानते हैं कि 25 साल बाद सलमान और संजय की जोड़ी किस मूवी के जरिए वापसी करेंगे।
क्या है सलमान और संजय मूवी का नाम?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के तौर पर सलमान खान और संजय दत्त को जाना जाता है। दोनों की बॉन्डिंग असली जिंदगी में भाइयों की तरह है। फैंस भी इन्हें ऑफ और ऑन स्क्रीन्स देखना पसंद करते हैं। कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि ये दोनों भविष्य में एक एक्शन पैकड फिल्म में दिखाई देंगे। जिसकी पुष्टि खुद सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशन के दौरान की है।
ये भी पढ़ें- Sikandar vs KGF 2: सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अब इसी मूवी के टाइटल को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार भाईजान और संजू बाबा की नेक्स्ट मूवी का टाइटल गंगा राम (Ganga Ram) हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन इतना कंफर्म है कि इस फिल्म में दोनों का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जो पहले कभी भी नजर नहीं आया होगा।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इससे पहले गौर करें सलमान खान की सिकंदर की तरफ तो ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। अपनी आने वाली फिल्म द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान संजय दत्त ने भी सिकंदर के ट्रेलर के तारीफ की थी और कहा था कि सलमान उनके छोटे भाई की तरह हैं और हम दोनों जल्द ही एक फिल्म में दिखाई देंगे।
25 साल बाद होगी वापसी
90 के दशक में साजन जैसी फिल्म देने वाले सलमान खान और संजय दत्त को बॉलीवुड का मेगा सुपरस्टार माना जाता है। अब 25 साल के लंबे इंतजार के बाद ये दोनों किसी मूवी में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। बता दें कि इससे पहले ये दोनों साल 2000 में आई मूवी चल मेरे भाई में एक साथ दिखे थे। हालांकि, 2012 में आई संजय और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में सलमान ने कैमियो भी दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।