Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office 3 Months Report: मालामाल या कंगाल! कैसा रहा बॉलीवुड का हाल, 11 फिल्मों ने कमाए इतने हजार करोड़

    हर साल बॉलीवुड में ढेरों फिल्में रिलीज होती हैं। इन फिल्मों में से कुछ बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाती और कुछ दोगुनी ज्यादा कमाई से इतिहास रच देती हैं। 2025 में भी अब तक जनवरी से मार्च में टोटल 11 फिल्में रिलीज हुई हैं। इन 11 फिल्मों से पहले क्वाटर में बॉलीवुड को नुकसान हुआ या फायदा आंकड़ों के साथ जानिए पूरी रिपोर्ट

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 02 Apr 2025 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस की तीन महीने की रिपोर्ट/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2020 से लेकर 2022 तक कोविड की वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान हुआ।2022 में रक्षाबंधन से लेकर लाल सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र-भूल भुलैया 2 जैसी कई बड़ी फिल्में आईं, लेकिन उनमें से इक्का-दुक्का ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर पाई। इसके बाद 2023 में बॉलीवुड फिल्मों ने जो वापसी की उसके तो सभी साक्षी बने। पठान से लेकर जवान,एनिमल और गदर 2 सहित कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। उस साल बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के खाते में टोटल 11730 करोड़ रुपए आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, साल 2024 में साउथ फिल्मों के आगे एक बार फिर से बॉलीवुड मूवीज की हालत खस्ता हो गई। 12 महीने में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों के खाते में टोटल 4,679 करोड़ रुपए आए। अब हम 2025 का भी पहला क्वार्टर पूरा कर चुके हैं। तीन महीने में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में फायदे में रहीं या फिर नुकसान में, इस आर्टिकल में आपको बताएंगे एक-एक डिटेल: 

    तीन महीने में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं 11 बॉलीवुड फिल्में

    जनवरी में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की रिलीज की बाढ़ आई। शुरुआत हुई सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' से जिसकी कहानी साइबर क्राइम से जुड़ी हुई थी। इसके बाद बैक टू बैक बिग स्टार्स की फिल्में आईं, जिसमें कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी हैं, राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म 'आजाद', अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' और 31 जनवरी को रिलीज फिल्म 'देवा' है। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar vs KGF 2: सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल

    box office collection

    Photo Credit- Instagram 

    इसके बाद फरवरी में लवयापा से लेकर बैडएस रविकुमार और छावा जैसी फिल्मों ने दस्तक दी। विक्की कौशल रश्मिका मंदाना की फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई को देखते हुए मेकर्स मार्च में अपनी फिल्मों को रिलीज करने से बचते हुए नजर आए। इसके बाद मार्च में सिर्फ दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म आई। 14 मार्च को जॉन की द डिप्लोमेट और 30 को ईद से एक दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) की सिकंदर ने दस्तक दी। 

    यहां देखें किन फिल्मों का हुआ फायदा किसने झेला नुकसान: 

    फिल्में बजट कलेक्शन  वर्डिक्ट
    छावा  130 करोड़  799.74 हिट 
    स्काय फोर्स  160 करोड़ 150.01 हिट 
    सिकंदर 200 करोड़  141 TBA
    देवा  50 करोड़ 56.32 फ्लॉप 
    द डिप्लोमेट 20 करोड़ 42.29 एवरेज
    इमरजेंसी 39 करोड़ 23.81 फ्लॉप 
    फतेह  40 करोड़ 19.05 फ्लॉप 
    मेरे हसबैंड की बीवी 60 करोड़ 12.85 फ्लॉप
    बैडएस रविकुमार  20 करोड़ 17.26 एवरेज
    आजाद  80 करोड़  8.69 फ्लॉप 
    लवयापा  60 करोड़ 9.56 फ्लॉप 

    पहले क्वार्टर में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को फायदा या नुकसान? 

    जनवरी से लेकर मार्च में रिलीज हुई 11 फिल्मों का बजट तकरीबन 859 करोड़ के आसपास है। इनमें से इमरजेंसी से लेकर आजाद, लवयापा और देवा जैसी फिल्में अपना बजट निकालने में भी असफल रही हैं। हालांकि, इसके बावजूद ही बॉलीवुड फिल्मों को पहले क्वार्टर में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    Box office report

    Photo Credit- Instagram 

    इसका कारण हैं छावा की बजट से चार गुना ज्यादा कमाई। 130 करोड़ के बजट में बनी छावा ने दुनियाभर में 799 करोड़ का अकेले बिजनेस किया है। वहीं अब सिकंदर की रफ्तार भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चल रही है। 835 करोड़ के बजट में बनी कुल 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मिला जुलाकर टोटल 1280.58 करोड़ का पहले क्वार्टर में बिजनेस किया है। फिलहाल बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस 445 करोड़ के मुनाफे में ही है। अब देखना ये है कि दूसरे क्वार्टर अप्रैल से जून तक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं और हिंदी फिल्मों के खाते में कितने करोड़ आते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का राजा निकला ‘सिकंदर’, तीसरे दिन की कमाई ने बदल दिया पूरा गणित