Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल बाद छोटे भाई सलमान संग नजर आएंगे Sanjay Dutt, एक शब्द में बता दी फिल्म की पूरी थीम

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:40 PM (IST)

    संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का धांसू ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। दर्शकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में बात की। दरअसल 25 साल बाद सलमान और संजय एक फिल्म में नजर आएंगे। अब इस बारे में खुद संजू बाबा ने जानकारी दी है।

    Hero Image
    संजय दत्त और सलमान खान साथ आएंगे नजर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में संजय दत्त का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म द भूतनी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स ने एक खास इवेंट में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस दौरान संजू बाबा भी मौजूद रहे और उन्होंने सलमान खान की फिल्म के बारे में भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त और सलमान खान के साथ फिल्म करने को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार अब अभिनेता ने खुद मूवी से जुड़ा अपडेट ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिया है। उन्होंने सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का रिव्यू भी दिया है और बताया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।

    सिकंदर पर क्या बोल गए संजय दत्त?

    द भूतनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर संजय दत्त से सिकंदर फिल्म के ट्रेलर पर राय मांगी गई। इसका जवाब देते हुए उन्होंने मूवी को सुपरहिट बता दिया है और सलमान संग अपने रिश्ते पर बात की।

    Photo Credit- Instagram

    संजू बाबा ने कहा, 'सलमान मेरा छोटा भाई है और मैं हमेशा ही उसके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर ने उसे बहुत कुछ दिया है और उसकी यह फिल्म भी सुपरहिट होगी।

    ये भी पढ़ें- 'हमको नहीं चाहिए कोई विवाद...', Sikandar की रिलीज से पहले Salman Khan को सताया डर, याद आ गया अतीत

    25 साल बाद साथ फिल्म करेंगे संजय-सलमान

    संजय दत्त ने 25 साल बाद सलमान खान के साथ काम करने की बात को स्वीकार किया है। एक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसकी पूरी थीम का खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हम दोनों भाई एक साथ आ रहे हैं। आपने 'साजन' देख ली, 'चल मेरे भाई' देख ली, अब हमारी अगली फिल्म में टशन देखना।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'ये एक एक्शन मूवी होगी और मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं। 25 साल बाद मैं अपने छोटे भाई के साथ काम कर रहा हूं।' टशन शब्द से अंदाजा लग गया है कि दोनों की अपकमिंग फिल्म में धमाकेदार एक्शन होने वाला है।

    द भूतनी की रिलीज डेट 

    संजय दत्त की फिल्म द भूतनी में मौनी रॉय भी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सिनेमाघरों में संजू बाबा की फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं, बात सलमान खान की मूवी की करें, तो सिकंदर 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को कितने करोड़ की ओपनिंग मिलती है।

    ये भी पढ़ें- 31 साल बड़े Salman Khan संग काम करने पर Rashmika Mandanna ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों सिकंदर के लिए भरी हामी