Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमको नहीं चाहिए कोई विवाद...', Sikandar की रिलीज से पहले Salman Khan को सताया डर, याद आ गया अतीत

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 03:40 PM (IST)

    एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर सिकंदर (Sikandar) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर अभी तक तो कोई विवाद नहीं हुआ है और ना ही सलमान खान चाहते हैं कि ऐसी कोई समस्या हो। हाल ही में उन्होंने सिकंदर के विवाद पर रिएक्शन दिया है और उन्होंने जाहिर किया कि ऐसी दिक्कत की वजह से फिल्मों की रिलीज में रुकावट आती है।

    Hero Image
    सलमान खान ने सिकंदर के विवाद पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर फिल्में विवादों के भेंट चढ़ जाती हैं। अब छावा (Chhaava) को ही ले लीजिए। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही महाराष्ट्र समेत कई राज्यो में विवाद हुआ। अब मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) के विवाद का डर सता रहा है। हाल ही में, उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के विवाद को लेकर रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिनेता ने विवाद के बारे में बात की है। उन्होंने एक हालिया प्रमोशनल इवेंट में खुलासा किया है कि उन्होंने कोई विवाद नहीं चाहिए।

    विवाद से डरे सलमान खान

    जब एक इवेंट में रिपोर्टर ने पूछा कि किसी भी फिल्म के साथ विवाद एक ट्रेंड बन गया है, ऐसे में सिकंदर ने कुछ ऐसा क्यों नहीं किया जिससे विवाद हो। इस पर सलमान खान ने कहा, "अरे नहीं चाहिए भाई हमको को विवाद। बहुत सारे विवाद से गुजर चुके हैं हम। हमको नहीं चाहिए कोई विवाद। मुझे नहीं लगता है कि विवाद किसी भी फिल्म को हिट बनाती है। हमने देखा है। कभी-कभी तो विवाद के चक्कर में फिल्म पोस्टपोन हो जाती है। अभी भी है टाइम भाई।"

    Sikandar

    Photo Credit - Instagram

    फिल्म को पोस्टपोन नहीं कराना चाहते हैं सलमान

    सलमान खान ने आगे कहा, " 3-4 दिन निकल जाने दो और पिक्चर रिलीज हो जाने दो, उसके बाद भी कोई विवाद नहीं चाहिए। हालांकि, यह सच भी है आजकल। आजकल मैं ये भी देख रहा हूं। यहां तक कि लास्ट वाला विवाद हुआ था, हमने पिक्चर का नाम लवयात्री रखी थी। उतनी जरूरी नहीं है और हमको चाहिए भी नहीं। ये परिवार बस बिना किसी विवाद के हमेशा जारी रहे। काफी देख चुके हैं हम।"

    यह भी पढ़ें- 31 साल बड़े Salman Khan संग काम करने पर Rashmika Mandanna ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों सिकंदर के लिए भरी हामी

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    घड़ी को लेकर छिड़ा था विवाद

    मालूम हो कि सलमान खान इन दिनों अपनी राम जन्मभूमि की डिजाइन वाली घड़ी के लिए ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी एक घड़ी को फ्लॉन्ट किया था जिस पर राम जन्मभूमि का डिजाइन बना हुआ था। इसके चलते मौलाना समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी। हालांकि, अभिनेता ने इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया ह। उनकी फिल्म 30 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan First Salary: रेखा का 'देवर' बनने के लिए 'सिकंदर' को मिली थी मात्र इतनी फीस, जानकर नहीं होगा यकीन!