Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara X Review: अहान पांडे की तो निकल पड़ी! मॉर्निंग शो में थिएटर्स फुल, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:28 AM (IST)

    Saiyaara Movie X Review अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों में तगड़ा बज बना हुआ था। अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट-एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को लेकर बज इतना तगड़ा है कि एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सैयारा से अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अनीत पड्डा हैं जो काजोल स्टारर सलाम वेंकी (Salaam Venky) में नजर आ चुकी हैं।

    अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी और कहानी ने दर्शकों के दिलों पर कैसा जादू किया है, इसका रिव्यू सामने आ गया है।

    अहान पांडे ने कर दिया कमाल

    एक यूजर ने लिखा, "सैयारा इंटरवल: अहान पांडे की एंट्री कमाल की है। सहज, स्टाइलिश और संयमित। अपनी उपस्थिति से वो फिल्म पर छा रहे हैं। उनका एक्सेंट ही प्रॉब्लम है। उनका प्लेबैक उनकी आवाज से भी बेहतर है। अनीत पड्डा क्यूट हैं। मोहित सूरी आशिकी 2 वाले जोन में वापस आए हैं।"

    यह भी पढ़ें- Saiyaara: हीरोइन का रोल कम करने पर भड़के डायरेक्टर, Ahaan Panday की मूवी को लेकर कहा- 'बदलाव शुरू'

    15 साल में नहीं बनी ऐसी फिल्म

    एक यूजर ने कहा, "सैयारा एक जबरदस्त फिल्म है, यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी वाली फिल्म है जो पिछले 15 सालों में नहीं बनी। इस फिल्म की कहानी लाजवाब है। बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है और फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है। सैयारा फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। मैं इसे चार स्टार देता हूं।"

    ब्लॉकबस्टर होगी सैयारा मूवी?

    एक ने फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। यूजर ने लिखा, "सैयारा रिव्यू- ब्लॉकबस्टर 100 प्रतिशत। सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और पटकथा बेहतरीन हैं। दोनों कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।"

    थिएटर्स हुए हाउसफुल 

    एक यूजर ने सिनेमाघर से एक तस्वीर शेयर की है जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो में हॉल एकदम हाउसफुल हैं। मॉर्निंग शो का ये हाल है तो इवनिंग में क्या होगा।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं 'सैयारा' एक्ट्रेस Aneet Padda?, यशराज फिल्म्स ने संवारी काजोल की को-स्टार की किस्मत

    comedy show banner
    comedy show banner