Saiyaara X Review: अहान पांडे की तो निकल पड़ी! मॉर्निंग शो में थिएटर्स फुल, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
Saiyaara Movie X Review अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों में तगड़ा बज बना हुआ था। अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को लेकर बज इतना तगड़ा है कि एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है।
18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सैयारा से अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अनीत पड्डा हैं जो काजोल स्टारर सलाम वेंकी (Salaam Venky) में नजर आ चुकी हैं।
अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी और कहानी ने दर्शकों के दिलों पर कैसा जादू किया है, इसका रिव्यू सामने आ गया है।
अहान पांडे ने कर दिया कमाल
एक यूजर ने लिखा, "सैयारा इंटरवल: अहान पांडे की एंट्री कमाल की है। सहज, स्टाइलिश और संयमित। अपनी उपस्थिति से वो फिल्म पर छा रहे हैं। उनका एक्सेंट ही प्रॉब्लम है। उनका प्लेबैक उनकी आवाज से भी बेहतर है। अनीत पड्डा क्यूट हैं। मोहित सूरी आशिकी 2 वाले जोन में वापस आए हैं।"
यह भी पढ़ें- Saiyaara: हीरोइन का रोल कम करने पर भड़के डायरेक्टर, Ahaan Panday की मूवी को लेकर कहा- 'बदलाव शुरू'
#Saiyaara INTERVAL: #AhaanPanday has got a rocking entry. Smooth, stylish, composed. He is ruling the film with his presence. His accent is problem. The playback he's got is better than his voice. #AneetPadda is cute#MohitSuri seems to be back in #Aashiqui2 zone
Potential BB pic.twitter.com/kuAe2aBawq
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 18, 2025
15 साल में नहीं बनी ऐसी फिल्म
एक यूजर ने कहा, "सैयारा एक जबरदस्त फिल्म है, यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी वाली फिल्म है जो पिछले 15 सालों में नहीं बनी। इस फिल्म की कहानी लाजवाब है। बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है और फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है। सैयारा फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। मैं इसे चार स्टार देता हूं।"
Saiyaara is a Mind Blowing movie, it's such a great love story movie which wasn't made in the last 15 years
the story of this movie is amazing,
background music is outstanding and direction of the movie is excellent#Saiyaara movie will be a huge blockbuster
I give it ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/3tfCtFsYMk
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) July 18, 2025
ब्लॉकबस्टर होगी सैयारा मूवी?
एक ने फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। यूजर ने लिखा, "सैयारा रिव्यू- ब्लॉकबस्टर 100 प्रतिशत। सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और पटकथा बेहतरीन हैं। दोनों कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।"
#SaiyaaraReview - Blockbuster 💯#Saiyaara is an emotional romantic film which will connect with your heart.the story, direction, music and screenplay of the film are excellent.Both the actors have done a great job..No better director than Mohit Suri for romantic films.
⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/88KhnRpbGM
— Boxoffice Fever (@boxofficefever) July 18, 2025
थिएटर्स हुए हाउसफुल
एक यूजर ने सिनेमाघर से एक तस्वीर शेयर की है जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो में हॉल एकदम हाउसफुल हैं। मॉर्निंग शो का ये हाल है तो इवनिंग में क्या होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।