कौन हैं 'सैयारा' एक्ट्रेस Aneet Padda?, यशराज फिल्म्स ने संवारी काजोल की को-स्टार की किस्मत
अनीत पड्डा हिंदी सिनेमा जगत में एक उभरता हुआ और नया चेहरा हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है जिसमें उनका लीड रोल है हालांकि वे इससे पहले काजोल के साथ हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. जानें कौन हैं अनीत पद्दा और यहां तक का सफर उन्होंने कैसे तय किया?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बॉलीवुड में फिल्म सैयारा से डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान को लगभग सभी जानते हैं लेकिन इस फिल्म में एक नया चेहरा भी नजर आने वाला है वो है अनीत पड्डा का. अनीत फिल्म में अहान पांडे के अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि ये अनीत का डेब्यू नहीं है बल्कि वे अपना डेब्यू पहले ही कर चुकी हैं. जानें कौन हैं अनीत और उन्होंने अपनी शुरूआत किस फिल्म से की थी।
कौन हैं अनीत पड्डा?
अनीत धीरे-धीरे अपनी एक्टिंग स्किल से धूम मचा रही हैं। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अनीत ने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। वह पहली बार एक्ट्रेस रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म 'सलाम वेंकी' में पर्दे पर नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने काजोल के साथ काम किया था। हालांकि उनका रोल छोटा था, लेकिन इसने उन्हें हिंदी सिनेमा में अच्छी शुरूआत दिला दी और उनके लिए नए रास्ते खुल गए।
फोटो क्रेडिट- सॉन्ग पोस्टर
यह भी पढ़ें- कुछ ड्रिंक्स पीने के बाद...Mohit Suri को नहीं पसंद आया था Ahaan Panday का ऑडिशन, फिर कैसे बनी बात?
इस वेब सीरीज से मिली पहचान
अनीत पड्डा को 2024 में वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' से और भी ज्यादा पहचान मिली। उन्होंने इस शो में रूही का किरदार निभाया और पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे जाने-माने कलाकारों के साथ काम किया। दर्शकों और आलोचकों, दोनों ने उनके काम को सराहा और सराहा। इस सीरीज ने उन्हें एक मजबूत मंच दिया और युवा दर्शकों के बीच अपना फैन बेस बनाने में मदद की। इस रोल ने उनके लिए नए ऑफर्स के दरवाजे खोले।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिंगर भी हैं अनीत
एक्टिंग के अलावा, अनीत को म्यूजिक का भी शौक है। वह एक सिंगर और गीतकार भी हैं। 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि साउंडट्रैक के एक गाने को अपनी आवाज भी दी।
सैयारा अनीत के करियर में एक बड़ा मोड़ बनकर आई, उन्होंने मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैय्यारा' के लिए ऑडिशन दिया जो इतना अच्छा रहा कि टीम ने तुरंत उन्हें अहान पांडे के साथ लीड रोल के लिए साइन कर लिया।
'सैय्यारा' में अनीत के साथ अहान पांडे हैं, जो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी इमोशनल लवस्टोरी के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के ट्रेलर को बेहतरीन रिएक्शन मिले हैं जो जुनून, ड्रामा और दिल टूटने से भरी एक गहरी और रोमांटिक कहानी का वादा करता है। सलाम वैंकी से सैयारा तक का सफर दिखाता है कि अनीत एक मेहनती और टैलेंटेड कलाकार हैं जो सिनेमा वर्ल्ड में अपनी पारी की बड़ी शुरूआत करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।