Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ड्रिंक्स पीने के बाद...Mohit Suri को नहीं पसंद आया था Ahaan Panday का ऑडिशन, फिर कैसे बनी बात?

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:08 PM (IST)

    अहान पांडे (Ahaan Panday) स्टारर फिल्म सैयारा (Saiyaara) 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये एक ओल्ड स्कूल रोमांटिक ड्रामा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मोहित सूरी को अहान पहले पसंद नहीं थे।

    Hero Image
    मोहित सूरी के साथ अहान पांडे (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी बहुत जल्द फिल्म सैयारा से दो नए चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा डेब्यू करेंगे। इससे पहले साल 2013 में डायरेक्टर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को साथ लाए और पर्दे पर कमाल कर दिया। फिल्म जब हॉल में रिलीज हुई तो इसने दर्शकों को अपनी दीवाना बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग में फिल्म का कमाल

    अब बहुत जल्द निर्देशक अपनी रोमांटिक जड़ों में फिर से लौट रहे हैं। सैयारा एक ऐसी फिल्म है जिसका इतिहास लगभग बिल्कुल अलग है। फिल्म के टीजर ने पहले ही बहुत बज क्रिएट कर दिया है और एडवांस बुकिंग में भी फिल्म कमाल कर रही है। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें लगता है कि आशिकी वाला टेस्ट उन्हें फिर से देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Ahaan Panday की Saiyaara पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 सेकंड के इंटीमेट सीन्स के साथ होंगे ये खास बदलाव

    किसने दी थी मोहित सूरी को सलाह?

    हाल ही में साइरस ब्रोचा के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में, सूरी ने बताया कि कैसे YRF के बॉस आदित्य चोपड़ा के साथ एक अहम बातचीत ने फिल्म की दिशा पूरी तरह बदल दी। मोहित ने बताया कि पहले तो वो इस फिल्म के लिए किसी नए चेहरे को कास्ट करने के बारे में नहीं सोच रहे थे लेकिन आदित्य से बात करके उनका पूरा प्लान ही बदल गया।

    सूरी ने कहा,"आदित्य सर ने मुझसे पूछा,'आप इसके लिए नए कलाकारों पर विचार क्यों नहीं कर रहे हैं?' मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह संभव होगा। लेकिन उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल नए चेहरों के साथ ही बनाई जानी चाहिए।"

    मोहित को पसंद नहीं आए थे अहान

    आदित्य चोपड़ा के कहने के बाद मोहित सूरी ने नए चेहरों का ऑडिशन लेना शुरू किया। इसके लिए बहुत लोगों का ऑडिशन हुआ लेकिन उन्हें कोई खास पसंद नहीं आया। मोहित ने कहा कि सच पूछिए तो मुझे अहान भी पहली झलक में कोई बहुत अच्छे नहीं लगे थे। इस बात को स्वीकार करते हुए मोहित ने कहा, "मैंने सैयारा के लिए बहुत से लोगों का ऑडिशन लिया। सच कहूं तो, मुझे अहान का ऑडिशन कोई बहुत अच्छा नहीं लगा। हालांकि, उस लड़के में कुछ तो बात थी। तो मैंने सोचा चलो डिनर पर चलते हैं। वो मुझे एक बहुत फॉर्मल सी जगह पर ले गया और उसका व्यवहार बहुत अच्छा था..."

    फिर क्यों किया सेलेक्ट?

    मोहित ने आगे कहा, 'मैं फिर भी उतना इम्प्रेस नहीं हुआ था। मुझे और अंदर तक जानना था इसलिए मैंने उसके लिए कुछ ड्रिंक्स मंगाईं। फिर वो मुझे साउथ बॉम्बे की एक जगह ले गया और तब मैंने रियल अहान पांडे देखा। वो बार में खड़े होकर डांस कर रहा था। मुझे उस वक्त ही लग गया कि यही वो लड़का है जो मुझे चाहिए। यहां मैंने उसे सेलेक्ट कर लिया।'

    सैयारा एक ओल्ड स्कूल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Prediction: आते ही भूचाल लाएगी अहान पांडे की मूवी, रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner