Saiyaara Trailer: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, नोट कर लें डेट
अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे फिल्म सैयारा (Saiyaara Movie) से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा भी हैं। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उनकी डेब्यू फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और फिल्म के गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच उनकी डेब्यू फिल्म सैयारा के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि आप अहान की फिल्म का ट्रेलर कब देख पाएंगे।
अहान पांडे डेब्यू फिल्म में अनीत पड्डा के साथ नजर आएंगे। रोचक बात है कि दोनों ही कलाकार की यह पहली फिल्म होगी। मूवी में प्यार, रोमांस और दिल टूटने की कहानी को दिखाया जाएगा। यश राज फिल्म्स की निर्मित और मोहित सूरी की निर्देशित सैयारा के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद से ही सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर बढ़ गई थी। फाइनली अब पता चल गया है कि ट्रेलर के लिए आपको कितना इंतजार करना होगा।
कब रिलीज होगा सैयारा का ट्रेलर?
पिछले एक महीने के अंदर यश राज फिल्म्स ने सैयारा के कई सॉन्ग रिलीज किए हैं, जिससे अहान पांडे और अनीत पड्डा के लॉन्च की जानकारी देते हैं। फिल्म के टाइटल सॉन्ग को भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के रिलीज होने में भी अब ज्यादा समय बाकी नहीं है।
ये भी पढ़ें- Aamir Khan के बेटे होने के बावजूद जुनैद पर कभी क्यों नहीं लगा नेपोटिज्म का ठप्पा?
इस बीच पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैयारा फिल्म का ट्रेलर 8 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। मेकर्स ने इसे रिलीज करने की पूरी योजना बना ली है।
ट्रेलर में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा?
फिल्म के एक घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने पुष्टि की है कि ट्रेलर का कट भी लॉक किया जा चुका है। ऐसे में निर्माता मंगलवार को एक भव्य इवेंट के जरिए ट्रेलर को लॉन्च करेंगे। सूत्र ने इस बात की जानकारी भी दी कि 'यह एक ऐसा ट्रेलर होगा, जो दर्शकों के लिए सैयारा की दुनिया को और आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसमें फिल्म के मुख्य संघर्ष की झलक भी देखने को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।