Rekha की गोद में दिख रही ये क्यूट बच्ची है बॉलीवुड की स्टार, 6 साल में दे चुकी है 3 हिट, OTT पर चलाया जादू
सोशल मीडिया पर रेखा (Rekha) के साथ एक स्टार किड की फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। यह स्टार किड अपने पैरेंट्स की तरह फिल्मी दुनिया में आई और अब आलम यह है कि यह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की रेस में शामिल होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। जानिए वह कौन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेखा (Rekha) के साथ एक एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह एक्ट्रेस एक फेमस एक्टर की बेटी हैं जो पिछले 6 सालों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रही हैं। इस अदाकारा ने बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। अभी भी आपने इस अदाकारा को नहीं पहचाना?
यह हीरोइन कोई और नहीं बल्कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Chunky Panday) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) हैं। हाल ही में, रेखा की फिल्म उमराव जान री-रिलीज हुई। इसकी स्क्रीनिंग में सिनेमा से जुड़े कई बड़े सितारे शामिल हुए। अनन्या भी उमराव जान का लुक अपनाकर इवेंट में अपनी रेखा आंटी को चीयर करने पहुंची थीं।
रेखा के साथ अनन्या की बचपन की फोटो वायरल
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उमराव जान की स्क्रीनिंग से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोशूट वाली तस्वीरों के साथ उन्होंने रेखा के साथ अपने बचपन की तस्वीर भी अपलोड की जिसमें वह दिग्गज अदाकारा की गोद में दिखाई दे रही हैं। अनन्या को गोद में लेकर रेखा चहकती हुई दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें- माचिस की तीली, चिकन लेग्स..., Ananya Panday को पतला होने के लिए मिले ताने, बताया- कैसे बदला शरीर
Photo Credit - Instagram
एक और फोटो में रेड आउटफिट पहने नन्हीं अनन्या रेखा की पेंटिंग के पास खड़ी होकर क्यूटनेस के साथ पोज दे रही हैं। एक फोटो उमराव जान की स्क्रीनिंग के समय की जिसमें रेखा और अनन्या साथ में फोटो खिंचवा रही हैं। बाकी फोटोज में सफेद रंग के अनारकली सूट और बालों में लाल गुलाब लगाकर अनन्या ने अपनी अदाएं बिखेरीं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, "री आंटी (रेखा) के लिए। यह देखने के लिए स्वाइप कीजिए कि कैसे अभी भी कुछ नहीं बदला है। उमराव जान थिएटर्स में है।"
अनन्या पांडे के करियर की तीन हिट मूवीज
अनन्या पांडे को इंडस्ट्री में 6 साल हो गए हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। बड़े पर्दे पर अभी तक उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से तीन हिट (पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल 2 और केसरी चैप्टर 2) हुईं। वह ओटीटी फिल्मों गहराइयां और CTRL के लिए भी सराही गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।