माचिस की तीली, चिकन लेग्स..., Ananya Panday को पतला होने के लिए मिले ताने, बताया- कैसे बदला शरीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) को पतली होने के लिए काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें किस तरह की बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। उन्हें अजीब-अजीब कमेंट्स से गुजरना पड़ा। हालांकि अब उनका शरीर कैसे बदला है इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद से ही अनन्या दिन-ब-दिन अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर करती हुई दिखाई दे रही हैं। शुरू में न केवल उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, बल्कि पतले होने के लिए वह बॉडीशेम भी हुईं।
अनन्या पांडे ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब पतली होने के लिए उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी। आज अभिनेत्री को बदले हुए लुक के लिए भी कयास लगाए जाते हैं कि शायद उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया है। हालांकि, अब अनन्या ने इस बारे में पहली बार रिएक्शन दिया है।
पतली होने के लिए ट्रोल हुईं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने एक हालिया इंटरव्यू में पतली होने के लिए मिली ट्रोलिंग के बारे में लिली सिंह के पॉडकास्ट में कहा, "जब मैंने डेब्यू किया था, तब मेरी उम्र 18-19 साल थी और मैं बहुत दुबली-पतली थी। हर कोई इस चीज के लिए मजाक उड़ाता था। वे कहते थे 'ओह तुम्हारे पैर चिकन जैसे हैं और तुम माचिस की तीली जैसी दिखती हो। तुम्हारे टिट्स नहीं हैं और न ही तुम्हारा ऐस हैं। तो पहले ऐसा ही था।"
यह भी पढ़ें- 'चल क्या रहा है...'Ananya Panday की बहन रायसा ने उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को बताया सुपरकूल, डेटिंग पर लगाई मुहर?
शरीर में हुए बदलाव पर बोलीं अनन्या
अनन्या पांडे ने आगे बताया कि अब जब उनका शरीर उम्र के साथ बदल गया है तो लोगों को लगता है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। बकौल एक्ट्रेस, "अब जब मैं बड़ी हो रही हूं और स्वाभाविक रूप से मेरा शरीर भर रहा है, तो वे कहते हैं 'ओह, ऐसा नहीं हो सकता, उसने अपना बट बनवा लिया है या उसने यह बनवा लिया है'। आप कभी नहीं जीत सकते हैं। लोग हमेशा कुछ न कुछ कहते और आलोचना करते हैं। मैंने ऐसा देखा है। खास तौर पर महिलाओं के मामले में। मुझे नहीं लगता कि वे मर्दों के साथ ऐसा करते हैं।"
Photo Credit - Instagram
अनन्या पांडे को आखिरी बार अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ केसरी चैप्टर 2 में वकील की भूमिका में देखा गया। इस किरदार में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। अब वह चांद मेरा दिल मूवी की शूटिंग कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।