'तीसरी फिल्म में भी अनन्या पांडे को...' ड्रीम गर्ल 2 के डायरेक्टर ने बताया- क्यों नुसरत भरूचा को किया रिप्लेस?
एक हालिया इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने अपनी हिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल से रिप्लेस किए जाने पर दुख जताया था। अब फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने नुसरत के बयान पर सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने क्यों नुसरत को रिप्लेस कर अनन्या पांडे को लीड रोल में कास्ट किया था। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2019 में फिल्म ड्रीम गर्ल उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही थी। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। चार साल बाद जब फिल्म का सीक्वल आया तो उम्मीद थी कि बड़े पर्दे पर फिर से दोनों साथ में नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने नुसरत भरूचा को रिप्लेस कर दिया था।
दो साल बाद भी नुसरत भरूचा को ड्रीम गर्ल 2 से रिप्लेस किए जाने का दुख है। फिल्म छोरी 2 के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बहुत बुरा लगा था कि बाकी स्टार कास्ट सेम थे, बस उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद फैंस नुसरत को सपोर्ट कर रहे थे और मेकर्स को ट्रोल कर रहे थे। अब ड्रीम गर्ल 2 के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने नुसरत की रिप्लेसमेंट पर चुप्पी तोड़ी है।
नुसरत के बयान पर राज का जवाब
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राज शांडिल्य ने नुसरत को रिप्लेस किए जाने पर सफाई दी है। उनका कहना है कि फिल्म एक प्रॉपर सीक्वल नहीं थी। अगर ऐसा होता तो वह एक्ट्रेस को कास्ट करते हैं। उन्होंने कहा, "अगर यह एक प्रॉपर सीक्वल होता, तो मैं नुसरत को कास्ट करता। लेकिन चूंकि यह एक फ्रैंचाइजी फिल्म थी, इसलिए हमने एक नई फीमेल लीड को फिल्म में लाने का फैसला किया। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं। मैंने पहले ही उन्हें इस बारे में क्लियर कर दिया था।"
यह भी पढ़ें- अनन्या पांडे की वजह से हर्ट हुई थीं Chhorii 2 फेम Nushrratt Bharuccha? ड्रीम गर्ल 2 को लेकर एक्ट्रेस का खुलासा
Photo Credit - Instagram
तीसरे पार्ट में नहीं होंगी अनन्या पांडे
राज शांडिल्य ने इंटरव्यू में साफ किया है कि वह ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाएंगे और उसमें वह अनन्या पांडे को कास्ट नहीं करेंगे। डायरेक्टर ने कहा, "बुरा मानने जैसा कोई कारण नहीं है। अगर हम तीसरी फिल्म बनाते हैं तो अनन्या भी वापस नहीं आएंगी। हम नई फीमेल लीड को कास्ट करेंगे।" राज का कहना है कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में नुसरत को लेने की सोच रहे हैं। वह बतौर एक्टर उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। फिलहाल, नुसरत इस वक्त अपनी लेटेस्ट मूवी छोरी 2 के लिए तारीफें बटोर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।