Dream Girl 2 OTT Release: ओटीटी पर आयुष्मान-अनन्या की 'ड्रीम गर्ल 2' की दस्तक, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?
आयुष्मान खुराना की कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर ड्रीम गर्ल 2 एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की। हालांकि जवान और गदर 2 के बीच बाद में ड्रीम गर्ल 2 के लिए टिकना मुश्किल हो गया। अब फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dream Girl 2 OTT Release: आयुष्मान खुराना को पिछले काफी वक्त से एक हिट की दरकार थी। एक्टर की इस इच्छा को ड्रीम गर्ल 2 ने पूरी की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया। आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल 2 रिलीज के लगभग दो महीनों बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।
कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर ड्रीम गर्ल 2 एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। पहले पार्ट ने शानदार बिजनेस किया था। वहीं, ड्रीम गर्ल 2 ने भी निराश नहीं किया। थिएटर्स में धमाचौकड़ी मचाने के बाद फिल्म अब ओटीटी पर एंटरटेन करने वाली है। आइए जानते हैं फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Dream Girl 2 Box Office: जवान और गदर 2 की आंधी में ड्रीम गर्ल 2 ने पूरे किए 25 दिन, जानें कलेक्शन
कहां स्ट्रीम होगी फिल्म ?
ड्रीम गर्ल 2 थिएटर्स में 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग डेढ़ महीनों तक कारोबार किया था। अब ड्रीम गर्ल 2 के ओटीटी राइट्स की बात करें तो डील नेटफ्लिक्स ने लॉक की है यानी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
कब स्ट्रीम होगी फिल्म ?
ड्रीम गर्ल 2 के स्ट्रीमिंग डेट की बात करें तो फिल्म के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म नेटफ्लिक्स पर कल 20 अक्टूबर को स्ट्रीम हो रही है। इसका मतलब है कि दर्शक इस वीकेंड अपनी ओटीटी वॉच लिस्ट में ड्रीम गर्ल 2 को एड कर सकते हैं। ड्रीम गर्ल 2 एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है, जो हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ गुदगुदाती है।
ड्रीम गर्ल 2 ने किया कितना बिजनेस ?
बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 के बिजनेस की एवरेज रहा था। फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार ओपनिंग ली थी, लेकिन जवान की रिलीज के बाद ड्रीम गर्ल 2 को घटा सहना पड़ा था। हालांकि, फिर भी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी और 104 करोड़ के करीब नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया।
यह भी पढ़ें- Dream Girl 2 Box Office Day 18: 'ड्रीम गर्ल 2' की कमर नहीं तोड़ पाई 'जवान', 100 करोड़ क्लब में फिल्म की एंट्री
फिल्म की स्टार कास्ट
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में है। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, विजय राज, असरानी, राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।