Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2 Box Office Day 25: जवान और गदर 2 की आंधी में ड्रीम गर्ल 2 ने पूरे किए 25 दिन, जानें कलेक्शन

    Dream Girl 2 Box Office Collection Day 25 आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन पूरे कर लिए है। हालांकि फिल्म के बिजनेस की हालत अब खराब हो चुकी है। फिर भी ड्रीम गर्ल 2 टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है। रिलीज के साथ ड्रीम गर्ल 2 ने अच्छी शुरुआत की लेकिन जवान ने बाद में खेल बिगाड़ दिया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 20 Sep 2023 10:37 AM (IST)
    Hero Image
    Dream Girl 2 Box Office Collection Day 25, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 Box Office Collection Day 25: आयुष्मान खुराना को अपनी ड्रीम गर्ल 2 काफी उम्मीद थी। फ्लॉप फिल्मों की लंबी कतार के बाद एक्टर ने ड्रीम गर्ल 2 के साथ अपने गिरते साम्राज्य को बचाने की कोशिश की। कुछ हद तक फिल्म ने आयुष्मान का साथ भी दिया, लेकिन ज्यादा दूर न चल सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर खुश कर देने वाली शुरुआत की। यहां तक कि आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई। शुरुआत में फिल्म का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ा, लेकिन इस स्पीड पर ब्रेक शाह रुख खान की जवान ने लगा दी।

    यह भी पढ़ें- Dream Girl 2 Box Office Day 18: 'ड्रीम गर्ल 2' की कमर नहीं तोड़ पाई 'जवान', 100 करोड़ क्लब में फिल्म की एंट्री

    ड्रीम गर्ल 2 के बिजनेस में जवान ने मारी सेंध

    ड्रीम गर्ल 2 ने 10.69 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ टिकट काउंटर पर शुरुआत की। पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर पूरा करते ही ड्रीम गर्ल 2 ने 67 करोड़ कमाए। इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 95 करोड़ का बिजनेस कर लिया। इसके बाद ड्रीम गर्ल 2 के रास्ते में रोड़ा बनने जवान चली आई। फिल्म का कलेक्शन ऐसा गिरा कि 100 कमाने में भी पसीने छूट गए।

    25 दिनों में ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन

    हालांकि, ड्रीम गर्ल 2 ने गिरते- पड़ते ही सही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन पूरे कर लिए है। लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने सोमवार यानी 18 सितंबर को देशभर में लगभग 85 लाख कमाए। अब मंगलवार की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने 19 सितंबर को लगभग 50 लाख का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 25 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 103.84 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Dream Girl 2 की सक्सेस के बीच सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ लंच डेट पर निकलीं अनन्या पांडे, वीडियो हुआ वायरल

    • 1 दिन- 10.69 करोड़
    • 2 दिन- 14.02 करोड़
    • 3 दिन- 16.00 करोड़
    • 4 दिन- 5.42 करोड़
    • 5 दिन- 5.87 करोड़
    • 6 दिन- 7.50 करोड़
    • 7 दिन- 7.50 करोड़
    • 8 दिन- 4.70 करोड़
    • 9 दिन- 6.36 करोड़
    • 10 दिन- 8.10 करोड़
    • 11 दिन- 2.80 करोड़
    • 12 दिन- 3.00 करोड़
    • 13 दिन- 2.73 करोड़
    • 14 दिन- 1.00 करोड़
    • 15 दिन- 0.09 करोड़
    • 16 दिन- 1.35 करोड़
    • 17 दिन- 1.50 करोड़
    • 18 दिन- 0.60 करोड़
    • 19 दिन- 0.55 करोड़
    • 20 दिन- 0.50 करोड़
    • 21 दिन- 0.45 करोड़
    • 22 दिन- 0.38 करोड़
    • 23 दिन- 0.65 करोड़
    • 24 दिन- 0.85 करोड़
    • 25 दिन- 0.50 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन- 103.84 करोड़