Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्वॉयफ्रेंड से ज्यादा इस खास की Ananya Panday को सताती है याद, एक पल भी रहना होता है मुश्किल

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। चंकी पांडे की लाडली बेटी ने एक लेटेस्ट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे देखने के बाद फैंस को पता चल गया है कि वह सबसे ज्यादा किसे मिस करती हैं। सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 10 Feb 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    अनन्या पांडे को किसकी आई याद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने करियर की शुरुआत की। इसके बाद से ही चंकी पांडे की लाडली बेटी अलग-अलग फिल्मों में नजर आ रही हैं। ओटीटी पर अनन्या ने वेब सीरीज कॉल में बे से डेब्यू किया। इसके लिए उनके काम की सराहना की गई। इसके अलावा एक्ट्रेस की लव लाइफ से जुड़ी अफवाहें भी लगातार सामने आती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा कर दिया है कि वह सबसे ज्यादा किसे मिस करती हैं। आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है कि इसमें उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड का जिक्र नहीं है। आइए फिर जानते हैं कि अनन्या के दिल के सबसे ज्यादा करीब कौन है।

    भांजे की तस्वीर शेयर कर इमोशनल हुईं अनन्या

    अनन्या पांडे ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने भांजे रिवर की तस्वीरें शेयर कीं। बता दें कि रिवर, अनन्या की बहन अलाना पांडे का बेटा है। फोटोज में अनन्या और उनके भांजे के बीच की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। कभी एक्ट्रेस अपने भांजे को गोद में सुलाते हुए नजर आ रही हैं, तो कभी दोनों सेल्फी लेते हुए।

    ये भी पढ़ें- 'मैं इसके लिए छोटी हूं...' Vijay Deverakonda के साथ Liger नहीं करना चाहती थीं Ananya Panday, चंकी ने बताई सच्चाई

    Photo Credit- Instagram

    अनन्या के कैप्शन ने जीता लोगों का दिल

    अनन्या ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी दिल की बात कहते हुए लिखा, 'मुझे अपना नन्हा बेबी रिवर बहुत याद आ रहा है और मैं उसे मिस कर रही हूं।' इसके साथ एक्ट्रेस ने रोने और दिल वाली इमोजी लगाई।

    सेलिब्रिटीज ने लुटाया अनन्या की पोस्ट पर प्यार

    फिल्मी दुनिया के सितारों को मासी बनीं अनन्या की यह पोस्ट काफी पसंद आ रही है। फिल्ममेकर फराह खान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ओह माय गॉड! क्या लड्डू है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत क्यूट।’ एक अन्य ने यहां तक कह दिया कि ‘बेबी अनन्या के साथ बेबी रिवर, दो क्यूटनेस एक फ्रेम में देखकर अच्छा लग रहा है।’

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

    अलाना पांडे कब बनीं मां?

    अलाना पांडे ने साल 2021 में ईवर मैक्रे के साथ सगाई की। इसके बाद 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंधे।अनन्या की बहन के पति ईवर एक अमेरिकी फोटोग्राफर हैं। शादी के बाद से ही अलाना अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। अलाना के बारे में बता दें कि उन्होंने हाल ही में प्राइम वीडियो के शो द ट्राइब से डेब्यू किया है।

    अनन्या की कजिन अलाना पांडे पिछले साल जून में मां बनीं। अलाना ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है।'

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar के साथ पहली बार पर्दे पर दिखेगी Ananya Panday की जोड़ी, टाइटल के साथ रिलीज डेट भी आउट