'मैं इसके लिए छोटी हूं...' Vijay Deverakonda के साथ Liger नहीं करना चाहती थीं Ananya Panday, चंकी ने बताई सच्चाई
अनन्या पांडे ने विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर फिल्म में काम किया था। फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी जब अनन्या पांडे 24 साल की थीं। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया और फिल्म फ्लॉप हो गई थी। अनन्या पांडे को ये फिल्म करने के लिए उनके पिता चंकी पांडे ने सलाह दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने साल 2022 में विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म की थी नाम था लिगर। उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 24 साल थी जबकि विजय देवरकोंडा 33 साल के थे। अब एक्ट्रेस के पिता ने फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अनन्या पांडे ने कहा - मैं छोटी हूं
अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने बताया कि अनन्या उस समय ये रोल करने के लिए श्योर नहीं थीं वो काफी ज्यादा अनकंफर्टेंबल थीं। चंकी ने कहा कि उन्होंने ही अनन्या को इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन अब उन्हें लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान चंकी ने कहा,"जब उसने मुझसे पूछा कि क्या उसे यह फिल्म करनी चाहिए तो वह सोच रही थी कि वह इसके लिए बहुत छोटी है।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के साथ पहली बार पर्दे पर दिखेगी Ananya Panday की जोड़ी, टाइटल के साथ रिलीज डेट भी आउट
चंकी पांडे ने किया सच का खुलासा
उसने कहा, 'पापा मैं यह करने के लिए बहुत छोटी हूं। तो मैंने ही उसे कहा कि आप इसे करो। यह एक कॉमर्शियल बड़ी फिल्म जरूर थी लेकिन शायद वह सही थी। वह इसे करने के लिए बहुत छोटी थी।"
चंकी ने आगे कहा,"वह बहुत अनकंफर्टेबल थी। उसने कहा,'हो सकता है, मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं।' तब वह बहुत कंफ्यूजन में थी।"
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी लिगर
लिगर को बहुत बड़े बजट पर बनाया गया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। चंकी ने कहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा परफॉर्म किया जिसके बाद से उन्होंने अनन्या पांडे को कभी कोई करियर एडवाइस नहीं दी। Liger फिल्म में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा लीड रोल में थे। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में चंकी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। अनन्या ने फिल्म में तान्या का रोल निभाया था।
चंकी पांडे ने कहा कि हो सकता है कि मैं एक ओल्ड स्कूल ब्वॉय की तरह सोचता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनन्या मेरे से 'कॉल मी बे' के बारे में पूछती तो मैं उसे कभी वो फिल्म करने नहीं देता। उस दिन के बाद से मैंने कभी उस पर दबाव नहीं डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।