Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चल क्या रहा है...'Ananya Panday की बहन रायसा ने उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को बताया सुपरकूल, डेटिंग पर लगाई मुहर?

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:26 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद तो उनकी लव लाइफ चर्चा का विषय बन गई। फैंस अब ये जानने के इच्छुक हैं कि एक्ट्रेस अब किसे डेट कर रही हैं। वहीं काफी लंबे समय से अनन्या का नाम हॉलीवुड मॉडल वॉकल ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है।

    Hero Image
    अनन्या पांडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से अनन्या पांडे का नाम मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसी अफवाह है कि आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही हैं। हालांकि अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके सोशल मीडिया गेम से इस बात के कई संकेत मिलते हैं। पिछले दिनों अनन्या के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते वॉकर ने प्यारा सा कमेंट लिखा था। अब एक और बड़ा हिंट उन्होंने ड्राप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायसा ने क्या किया कमेंट

    अनन्या ने वॉकर की लेटेस्ट पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "मिस्टर वर्ल्डवाइड।" वहीं अनन्या की बहन रायसा पांडे ने भी उसी पोस्ट पर टिप्पणी करके आग में घी डालने का काम किया। रायसा ने लिखा, "तुम बहुत कूल हो।" पांडे सिस्टर्स को इस तरह हॉलीवुड मॉडल की तस्वीर पर प्यार लुटाते देख फैंस को लग रहा है कि दाल में कुछ काला तो जरूर है। उनका मानना है कि अनन्या और वॉकर के बीच कुछ तो पक रहा है। फैंस के बीच इस बात लेकर खलबली है।

    यह भी पढ़ें:  Kesari 2 Teaser: पर्दे पर दिखेगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर

    वॉकर ने पोस्ट की कई सारी तस्वीरें

    वॉकर ने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट किया था, जिसमें बाघों के साथ प्रकृति की कुछ प्यारी तस्वीरें और एक एक्वेरियम का शॉट था। पूल में डुबकी लगाते हुए उनकी एक तस्वीर और रोशनी के सामने एक और कैंडिड शॉट भी था।

    अनन्या की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या आने वाले समय में अक्षय कुमार के साथ केसरी- चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म से उनका लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके अलावा उनके पास किल फेम लक्ष्य लालवानी के साथ चांद मेरा दिल है जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। विवेक सोनी इसके निर्माता हैं। उनके पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या इससे पहले CTRL और खो गए हम कहां में नजर आई थीं। इसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। 

    यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 से सामने आया अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक, फैंस बोले- कटरीना को लेना चाहिए था