अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 से सामने आया अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक, फैंस बोले- कटरीना को लेना चाहिए था
मच अवेटेड केसरी चैप्टर 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमारअनन्या पांडे और आर माधवन फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। बीते दिनों अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर शेयर किया था। वहीं अब मूवी से अनन्या पांडे का लुक भी वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को हर जॉनर में महारत हासिल है। फिर चाहे बात रोमांस की हो, कॉमेडी की हो या फिर एक्शन की। वहीं जब बात रियल कैरेक्टर को निभाने की आती है, तो अक्षय उसमें ऐसे रम जाते है कि ऑडियंस भी उसे फील कर पाती है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
यही एक बड़ी वजह है कि उनकी साल 2019 की फिल्म केसरी प्रशंसकों को खूब पसंद आई। फैंस दोबारा से उन्हें केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) में देखने के लिए इतने उत्साहित हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टर ने फिल्म का टीजर शेयर किया था जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है।
टीजर में अक्षय कुमार वकील के किरदार में नजर आ रहे थे। अब उनके को-स्टार अनन्या पांडे और आर माधवन का पहला लुक सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Teaser: पर्दे पर दिखेगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर
View this post on Instagram
वकील के किरदार में नजर आईं अनन्या पांडे
केसरी चैप्टर 2 के नए पोस्टर सिनेमाघरों में लगाए गए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टीजर के जरिए हमें ये तो पता लग गया था कि अक्षय कुमार वकील के किरदार में नजर आएंगे। कोर्ट में उनका इंटेंस लुक देखकर लग रहा है कि उनका किरदार काफी गंभीर है। वहीं यह पहली बार है जब अनन्या पांडे और आर माधवन के वकील अवतार को फैंस ने देखा है। अक्षय की तरह माधवन ने भी चश्मा लगाया है। माधवन की दाढ़ी देखकर इसमें उनका साल्ट एंड पेपर लुक नजर आया। दूसरी ओर, अनन्या ने काले रंग की वास्कट के साथ सफेद साड़ी पहनी हुई है और उनके गले में एक सफेद बैंड है, जिसे पारंपरिक रूप से वकील पहनते हैं। उनके बालों में लो बन बना हुआ है।
Ananya’s look in Kesari
यूजर्स ने की अनन्या पांडे की तारीफ
केसरी चैप्टर 2 में अनन्या के लुक को देखकर कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते नजर आए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "अनन्या एक अभिनेत्री के रूप में बहुत अच्छी तरह से ग्रो कर रही है।" दूसरे ने लिखा,"बहुत ही मजेदार है लेकिन उम्मीद है कि वह लोगों को चौंका देगी।" एक ने अंदाजा लगाया,"चूंकि अक्षय भी एक वकील हैं, इसलिए वह शायद अभियोजन पक्ष की वकील हो सकती हैं।" एक अन्य ने कहा- अगर एंग्लो इंडियन किरदार था तो कटरीना कैफ को ले लेते।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अनन्या पांडे एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले वो आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 में ऐसा किरदार निभा चुकी हैं। केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।