रिलीज से पहले Saiyaara की बल्ले-बल्ले, एडवांस बुकिंग में 2025 की इन मूवीज का किया सफाया
Saiyaara Advance Booking इस फ्राइडे की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर रोमांटिक फिल्म सैयारा को देखा जा रहा है। इस मूवी ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करके दिखा दिया है और अब सैयारा ने 2025 की इन दो बड़ी मूवीज क एडवांस बुकिंग के मामले पछाड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म सैयारा (Saiyaara) से हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इसका अंदाजा आप इस रोंमांटिक थ्रिलर की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
आलम ये है कि सैयारा ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की दो ऐसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आइए जानते हैं कि सैयारा ने रिलीज से पहले क्या कमाल किया है।
इन मूवीज से आगे निकली सैयारा
रिलीज से पहले सैयारा को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। निर्देशक मोहित सूरी की इस रोमांटिक मूवी की तुलना आशिकी 2 से की जा रही है, जो इसके क्रेज का मुख्य कारण माना जा रहा है। गौर किया जाए इसकी एडवांस बुकिंग की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सैयारा की 1 लाख 8 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जोकि काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को एंटरटेनमेंट होगा अपरंपार, थिएटर्स लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज
इससे पहले किसी भी डेब्युटांट की मूवी के लिए ये एक रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग है। इस आधार पर सैयारा ने 2025 की दो बड़ी फिल्में हाउसफुल 5 और रेड 2 का टिकटों की एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। दरअसल हाउसफुल पार्ट 5 की रिलीज से पहले कुल 94.75 हजार और रेड 2 की 93 टिकटों की बुकिंग रिलीज से पहले हो चुकी थी।
-
सैयारा- 1 लाख 8 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग
-
हाउसफुल 5- 94.75 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग
-
रेड पार्ट 2- 93 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग
ऐसा माना जा रहा है कि सैयारा ओपनिंग डे पर हाउसफुल 5 और रेड 2 से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सैयारा रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
लव स्टोरी फिल्म सैयारा
लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आ रही है, जो अपनी लव स्टोरी और गानों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। सैयारा के गाने रिलीज से पहले ही फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर भी उनकी एक्साइटमेंट हाई है। इस आधार पर एक रोमांटिक फिल्म के आधार पर सैयारा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।