Saiyaara Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर बदलेगा इतिहास! एडवांस बुकिंग में 'सैयारा' ने धड़ल्ले से छापे नोट
Saiyaara Advance Collection कुछ ही दिन बाद निर्देशक मोहित सूरी की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म सैयारा को बडे़ पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। अहान पांडे स्टारर इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इसका अंदाजा आप सैयारा की धमाकेदार एडवांस बुकिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त अपकमिंग मूवी सैयारा को लेकर खूब चर्चा की जा रही है। दो नए चहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा के जरिए निर्देशक मोहित सूरी रोमांटिक थ्रिलर सैयारा के जरिए दर्शकों का दिल फिर से जीतने आ रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर आशिकी 2 से किया था।
हाल ही में सैयारा की एडवांस बुकिंग को ओपन किया गया है और इस मूवी को लेकर फैंस में जो क्रेज है, उसका अंदाजा आप फिल्म की एडवांस कमाई और टिकटों की बुकिंग के आधार पर लगा सकते हैं।
एडवांस बुकिंग में सैयारा का धमाल
जिस तरह से सैयारा को लेकर सुर्खियां तेज हैं, उससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की तरफ से सैयारा की एडवांस बुकिंग डिटेल्स अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। जिसके मुताबिक इस मूवी ने रिलीज से पहले नेशनल चैन में बेहतरीन बुंकिग हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Trailer: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, नोट कर लें डेट
तरण के मुताबिक अब तक पीवीआर और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स में सैयारा की 33 हजार 500 टिकटों की सेल हो चुकी है। जबकि सिनेपोलिस मे ये आंकड़ा 11 हजार 500 है। इसके अलावा मूवी मैक्स मल्टीप्लेक्स में सैयारा की 2 हजार 59 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है। बता दें कि ये आंकडे़ बुधवार सुबह 11 बजे तक के हैं और इसमें इजाफा होना तय है।
सैयारा एडवांस बुकिंग ग्राफ
-
PVR/INOX- 33,500 टिकट बुकिंग
-
Cinepolis- 11,500 टिकट बुकिंग
-
Movie Max- 2059 टिकट बुकिंग
-
Total- 45,000 टिकट बुकिंग
इसके दम पर अब तक सैयारा की कुल 45,000 से ज्यादा टिकटों की बुकिंग एडवांस में हो चुकी है। इसके आधार पर अब तक रिलीज से पहले ये मूवी ब्लॉक सीट मिलाकर 2.66 करोड़ की कमाई कर चुकी है, रिलीज से पहले ये आंकड़ा और अधिक बढ़ता दिखेगा। माना जा रहा है कि सैयारा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बदल सकती है और सेलेब्स की डेब्यू रिलीज के आधार पर 5 करोड़ के आस-पास की ओपनिंग ले सकती है।
कब रिलीज होगी सैयारा
गौर किया जाए सैयारा की रिलीज डेट की तरफ तो 18 जुलाई शुक्रवार को ये मूवी भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है, जिसकी वजह से सैयारा को लेकर उनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।