Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saiyaara Teaser: 'प्यार, इश्क और टूटा दिल...' मोहित सूरी डायरेक्टोरियल सैयारा का टीजर रिलीज, दमदार है अहान का डेब्यू

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:26 PM (IST)

    अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे सैयारा में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। मूवी में वो अनीत पड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक मूवी है जिसे यश राज फिलम्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीजर में अहान का किरदार काफी दमदार होने वाला है लोगों का मानना है कि मूवी उनका करियर बदल देगी।

    Hero Image
    रिलीज हुआ सैयारा का टीजर (फोटो: इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कजिन और फैशन इंफ्लूएंसर अलाना के भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग मूवी सैयारा (Saiyaara Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है।

    अहान पांडे करेंगे डेब्यू

    इस मूवी में वो वह अनीत पड्डा के साथ नजर आएंगे। दोनों ही एक्टर्स की ये डेब्यू मूवी है। फिल्म में प्यार, रोमांस, हार्टब्रेक की कहानी दिखाई जाएगी। यश राज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा ने प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा बटोरी है। शुक्रवार, 30 मई को, YRF ने सैयारा का टीजर रिलीज किया। अनीता पड्डा को इससे पहले सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई (Big Girl's Don't Cry) में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। सैयारा का निर्माण कंपनी के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Saiyaara Release Date: अनन्या पांडे के भाई Ahaan Panday की डेब्यू मूवी का एलान, इस हीरोइन संग करेंगे रोमांस

    क्या है सैयारा का मतलब?

    टीजर में सैयारा शब्द का मतलब भी दिखाया गया है। सैयारा शब्द का मतलब है तारों में एक तन्हा तारा, खुद जलके जो रोशन कर दे जग ये सारा। एक घूमता हुआ तारा जो हमेशा आपको राह दिखाएगा, चमका करेगा लेकिन आपकी पहुंच से बाहर होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    कब रिलीज होगी सैयारा?

    सैयारा 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभय वर्मा और तारा सुतारिया जैसे एक्टर्स टीजर पर रिएक्ट करते हुए अहान को शुभकामनाएं भेजी हैं। तारा सुतारिया ने लिखा- अहानी, ये फाइनली हो रहा है। मुझे तुम पर गर्व है। मुंज्या एक्टर अभय अनीत को सपोर्ट करते नजर आए। उन्होंने लिखा- मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं।

    वहीं कुछ फैंस सैयारा की तुलना मोहित की पिछली फिल्म जैसे आशिकी 2 और मलंग करने लगे। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'आशिकी 3 मेरी कल्पना से बहुत अलग लग रही है।'दूसरे ने कहा, "मलंग और आशिकी 2 को मिलाकर मोहित सूरी ने एक नई फिल्म बनाई है।"

    अहान पांडे कौन हैं?

    अहान पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पाडे के बड़े भाईचिक्की पांडे और उनकी पत्नी डीन पांडे के बेटे हैं। अहान अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं और अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अभिनय में कदम रखने से पहले, अहान ने पर्दे के पीछे का अनुभव हासिल किया है। उन्होंने मर्दानी 2 (2019) और फ्रीकी अली (2016) जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का रोल निभाया है।

    यह भी पढ़ें: मोहित सूरी की फिल्म में रोमांस कर बॉलीवुड में एंट्री लेंगे अनन्या पांडे के भाई, रिलीज को लेकर आई ये खबर