Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: शुक्रवार को एंटरटेनमेंट होगा अपरंपार, थिएटर्स लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:51 PM (IST)

    Friday OTT-Theatre Releases सप्ताह के शुक्रवार का दिन आने वाला है और सिनेप्रेमी नई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच हम आपके लिए फ्राइडे रिलीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें 18 जुलाई शुक्रवार को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक अपकमिंग थ्रिलर के नाम शामिल हैं।

    Hero Image
    शुक्रवार को रिलीज होने वाले थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Movies Releases: सिनेप्रेमियों को शुक्रवार के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। इस आधार पर आज हम आपके लिए 18 जुलाई फ्राइडे को आने वाली अपकमिंग थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनके जरिए आप ये चुनाव कर पाएंगे कि इस बार शुक्रवार को आपके लिए मनोरंजन जगत में क्या खास है। आइए जानते हैं कि फ्राइडे लेटेस्ट रिलीज लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज के नाम शामिल हैं। 

    तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great)

    इस शुक्रवार आपके लिए सिनेमाघरों में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बहुचर्चित फिल्म तन्वी द ग्रेट आ रही है। ये फिल्म एक खास मुद्दे पर बनी है, जिसे हम सबको देखना जरूरी है। इंटरनेशनल लेवल पर अनुपम की इस मूवी का काफी प्रशंसा हुई है। 

    यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: हफ्तेभर होगा महा मनोरंजन, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज

    स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2)

    यूं तो केके मेनन स्टारर स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 बीते 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था। हालांकि, इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के साथ अब इसे कल फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाना है।

    सैयारा (Saiyaara)

    अगर इस शुक्रवार की सबसे बड़ी थिएटर रिलीज के तौर पर किसी मूवी का इंतजार किया जा रहा है तो वह निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक थ्रिलर सैयारा है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज नजर आ रहा है। नए कमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले 1 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है, जोकि काफी हैरान करने वाला है। 

     

    निकिता रॉय (Nikita Roy)

    अगर आप हॉरर थ्रिलर मूवी देखने का शौक रखते हैं तो इस फ्राइडे बड़े पर्दे पर सोनाक्षी सिन्हा स्टारर निकिता रॉय को रिलीज किया जाना है। ये एक भूतिया फिल्म है, जो लंबे समय से अपनी रिलीज के लिए तरस रही है। अब फाइनली ये 18 जुलाई को थिएटर्स में एंट्री मारने जा रही है।

    कुबेरा (Kuberaa)

    सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कल शुक्रवार से इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

     

    द भूतनी (The Bhootnii)

    कुछ समय पहले बड़े पर्दे पर संजय दत्त और मोनी रॉय की हॉरर फिल्म को रिलीज किया गया था। हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है और शुक्रवार से द भूतनी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखने को मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Special Ops 2: शुक्रवार को OTT पर आ जाएगी 'स्पेशल ऑप्स 2', इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम 

    comedy show banner
    comedy show banner