Saiyaara: हीरोइन का रोल कम करने पर भड़के डायरेक्टर, Ahaan Panday की मूवी को लेकर कहा- 'बदलाव शुरू'
अहान पांडे (Ahaan Panday) की लेटेस्ट रिलीज मूवी सैयारा (Saiyaara) पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर ही इतना दमदार था कि रिलीज से पहले ही फिल्म के ताबड़तोड़ टिकट बिक गए। अब मूवी का रिव्यू करते हुए डायरेक्टर ने आज के बॉलीवुड सुपरस्टार्स पर तंज कसा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड और आशिकी 2 जैसी फिल्में बनाने वाले मोहित सूरी एक बार फिर रोमांटिक कहानी लेकर आ गए हैं। उन्होंने अपनी लेटेस्ट मूवी में चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) को लॉन्च किया है।
अहान पांडे की पहली फिल्म सैयारा (Saiyaara) का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, तभी से यह फिल्म चर्चाओं में बनी हुई थी। अब आखिरकार मूवी सिनेमाघरों में आ गई है और एक जाने-माने निर्देशक ने फिल्म देखते ही मान लिया है कि एक नए युग का आगाज हो गया है। यही नहीं, उन्होंने आज के बॉलीवुड सुपरस्टार्स पर तंज कसा है।
80 की फिल्मों से सैयारा की तुलना
यह डायरेक्टर हैं कुणाल कोहली (Kunal Kohli) जो फना, हम तुम, तेरी मेरी कहानी और मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, कुणाल ने सैयारा की तारीफ करते हुए आज के हीरो की क्लास लगाई। उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे न्यूकमर्स ने रोमांटिक फिल्मों से अपना करियर शुरू किया और वे हिट रहीं। 1973 में बॉबी (ऋषि कपूर), 1981 में लव स्टोरी (कुमार गौरव), 1981 में एक दूजे के लिए (कमल हासन) और 1983 में बेताब (सनी देओल)।
यह भी पढ़ें- कुछ ड्रिंक्स पीने के बाद...Mohit Suri को नहीं पसंद आया था Ahaan Panday का ऑडिशन, फिर कैसे बनी बात?
सैयारा के म्यूजिक से इंप्रेस डायरेक्टर
कुणाल कोहली ने इस ट्वीट को रीशेयर करते हुए लिखा, "सभी का संगीत हिट रहा है। आज के हीरो ने हीरोइनों की भूमिका कम करने और आइटम गानों को हिट गाने मानकर संगीत को खत्म कर दिया है। कल भारतीय सिनेमा में एक महान दिन है। बदलाव शुरू हो गया है। अच्छी फिल्में, अच्छा संगीत वापस आ गया है। एल्बम। पूरे एल्बम। सिनेमा और उसके संगीत के बारे में फैसले फिल्म निर्माताओं को लेने होंगे, न कि हीरो, उनके मैनजर्स और साथियों को। बदलाव होने वाला है। दर्शकों को धन्यवाद।"
All have had HIT music. Today’s heroes have killed music by wanting to reduce the role of heroines and thinking that item songs are hit songs. Tmrw is a legendary day in indian cinema. The change has begun. Good films. Good music are back. Albums. Complete albums. Filmmakers not… https://t.co/vyPNqyioZ2
— kunal kohli (@kunalkohli) July 17, 2025
मोहित सूरी निर्देशित सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस लव स्टोरी ड्रामा में अहान पांडे के साथ 22 साल की अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'सैयारा' एक्ट्रेस Aneet Padda?, यशराज फिल्म्स ने संवारी काजोल की को-स्टार की किस्मत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।