Saiyaara की रिलीज से पहले Ahaan Panday और अनीत पड्डा को क्यों YRF ने रखा था प्रमोशन से दूर? ये थी वजह
रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) से अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) का करियर चमक गया है। उनके डेब्यू से पहले ही यश राज फिल्म्स ने एक बड़ी रणनीति बनाई थी जिसने अहान और अनीत को निखारने का काम किया है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन से जुड़े कई स्टार किड्स ने बीते दिनों बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। बिग बैनर, शानदार निर्देशक और नामी स्टार किड्स के साथ फिल्म बनी, बड़े लेवल पर प्रमोशन हुआ... मगर रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। अब चाहे वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हों या फिर आमिर खान के लाडले जुनैद खान... ये स्टार किड्स तमाम प्रमोशन के बावजूद फिल्म की नैया डूबने से बचा नहीं पाए।
अब चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) ने बॉलीवुड में एंट्री की है और उनकी पहली ही फिल्म ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। बाकी स्टार किड्स की तुलना में अहान का डेब्यू थोड़ा अलग था। फिल्म की रिलीज तक न ही एक्टर ज्यादा लाइमलाइट में रहे और ना ही उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया। इसके पीछे एक रणनीति थी जिसका खुलासा खुद सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया है।
इसलिए प्रमोशन से दूर रहे सैयारा
मोहित सूरी ने खुलासा किया है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा को जानबूझकर लाइमलाइट से दूर रखा गया है, ताकि दर्शकों में उत्साह बना रहे। जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में निर्देशक ने कहा, "ये आइडिया हम सभी को आया था। पूरी फिल्म के दौरान अक्षय विधवानी और आदित्य चोपड़ा सर ने हमें गाइड किया था। वह ये बात समझ गए थे कि हमारे जो लीड एक्टर्स हैं जब उनके पास बातचीत के लिए कुछ नहीं होगा तो लोग उनसे ये पूछेंगे कि सेट पर प्रैंकस्टर कौन था? मोहिर सूरी के साथ काम करके कैसा लगा? ये सब बकवास जवाब है...मुझे नहीं लगता कि इन चीजों के बारे में किसी को परवाह है। हां, लेकिन अगर आप खुद पर काम करते हो, तो वह एक दिन सबके सामने आता है और आप चमकते हो। दो नए चेहरे जो लो की रहते हैं, उनके बारे में लोग बहुत ज्यादा जानने के इच्छुक होते हैं।"
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: 'सैयारा' से पहले इन रोमांटिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा राज, गाने भी सुपर-डुपर हिट
Photo Credit - X
आशिकी 2 में भी बनाई थी रणनीति
मोहित सूरी ने आशिकी 2 का उदाहरण देते हुए बताया, "मुझे याद है जब मैं आशिकी 2 कर रहा था। जब हम गोवा में शूटिंग कर रहे थे, तो लोग मुझे पहचान रहे थे, लेकिन उस समय श्रद्धा और आदित्य को नहीं। हम प्रमोशन के लिए जा रहे थे और चंडीगढ़ से वापसी की फ्लाइट पकड़ रहे थे। पहला शो शुरू ही हुआ था, हम फ्लाइट में थे और नेटवर्क नहीं था। जब तक हम उतरे, शो खत्म हो चुका था और लोगों को पता चल गया था कि यह वाकई एक अच्छी फिल्म है।"
Photo Credit - Instagram
मोहित ने आगे कहा, "मेरे पास एक तस्वीर है जिसमें एयर होस्टेस स्टाफ उन्हें घेर रही थीं। उन्हें इस बात से नहीं पहचाना जा रहा था कि वे कैसी दिख रही थीं या हमने उन्हें कैसे प्रेरित किया, बल्कि इस बात से पहचाना जा रहा था कि उन्होंने कैसे देखा और कैसे जुड़ाव महसूस किया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।