Saiyaara से पहले सुपरहीरो बनने वाले थे Ahaan Panday, अजय देवगन के चलते नहीं बन पाई थी पहली फिल्म
अहान पांडे (Ahaan Panday) ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। अपनी पहली ही फिल्म सैयारा (Saiyaara) से अभिनेता बड़े पर्दे पर आग लगा रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि मोहित सूरी निर्देशित सैयारा उनकी पहली फिल्म नहीं थी। इससे पहले वह अजय देवगन की मूवी से डेब्यू करने वाले थे। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक और स्टार किड ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है, लेकिन सबसे अलग। पिछले कुछ समय में सुहाना खान, खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान समेत कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया, लेकिन उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ आलोचना मिली। मगर अहान पांडे (Ahaan Panday) ने अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) से ही न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि उनकी फिल्म की कमाई भी जबरदस्त हुई है।
अहान पांडे की सैयारा इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है। इसने पहले ही दिन इतना तगड़ा कलेक्शन कर लिया है कि पिछली रोमांटिक फिल्में भी पीछे छूट गई हैं। 27 साल के अहान ने अपने अभिनय स्किल्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी से हर किसी को दंग कर दिया। मगर शायद ही आपको पता हो कि सैयारा अहान की डेब्यू फिल्म नहीं थी।
अजय देवगन संग डेब्यू करते अहान
जी हां, सैयारा से पहले अहान पांडे एक सुपरहीरो बेस्ड मूवी से अपना डेब्यू करने वाले थे। इस फिल्म में खलनायक की भूमिका जो स्टार निभाने वाला था, वो थे अजय देवगन (Ajay Devgn)। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अहान पांडे की ये सुपरहीरो मूवी 2020 के करीब फाइनल हुई थी और प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया था। कास्टिंग हो गई थी। सुपरहीरो अहान बनने वाले थे और खलनायक अजय देवगन।
यह भी पढ़ें- Saiyaara X Review: अहान पांडे की तो निकल पड़ी! मॉर्निंग शो में थिएटर्स फुल, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
Photo Credit - Instagram
क्यों नहीं बन पाई फिल्म?
अहान पांडे के अपोजिट हीरोइन पूर्व मिस वर्ल्ड और मालिक एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) बनने वाली थीं। इस सुपरहीरो फिल्म की एक सीरीज बनती जिसके हर पार्ट में खलनायक दूसरा होता। हालांकि, 2021 में कोविड-19 के दौरान अजय देवगन ने शेड्यूल इश्यू बताकर फिल्म से किनारा कर लिया था। ऐसे में यह फिल्म बनने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई। खैर, अहान ने हार नहीं मानी। उन्होंने निर्देशक शिव रवैल के साथ द रेलवे मेन में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया और अब सैयारा से डेब्यू।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहित सूरी निर्देशित अहान पांडे की सैयारा ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ सकता है। अहान के अपोजिट लीड रोल में अनीत पड्डा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।