Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Box Office: 'सैयारा' से पहले इन रोमांटिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा राज, गाने भी सुपर-डुपर हिट

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:12 AM (IST)

    सैयारा मूवी सिनेमाघरों में आ चुकी है और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि सैयारा से पहले कई रोमांटिक फिल्मों का दर्शकों के ऊपर खुमार चढ़ा है। चलिए आपको बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो रोमांटिक और हार्टब्रेक स्टोरी पर बेस्ड हैं और गाने भी जबरदस्त हैं।

    Hero Image
    रोमांटिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी फिल्म के सक्सेस की सबसे बड़ी USP उसकी कहानी और गाने होते हैं। रोमांटिक मूवीज बिना गानों के अधूरी हैं। हालिया रिलीज सैयारा (Saiyaara) के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

    मोहित सूरी निर्देशित सैयारा इन दिनों खूब चर्चा में है। हार्टब्रेक वाली लव स्टोरी के लिए क्रेज इसके गानों ने बढ़ाया और ट्रेलर में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की केमिस्ट्री भी कमाल की है। काफी समय बाद ऐसी रोमांटिक फिल्म बनी है जिसके लिए दर्शक दीवाने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा ने पहले दिन इतना तगड़ा कलेक्शन किया है जो शायद ही इससे पहले किसी फिल्म ने किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सैयारा से पहले भी कई रोमांटिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर राज रहा है। चलिए आपको लिस्ट दिखाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन डबल डिजिट कमाई ने चौंकाया, तोड़े डाले कई बड़े रिकॉर्ड

    हम दिल दे चुके सनम

    संजय लीला भंसाली निर्देशित हम दिल दे चुके सनम अब तक की बेहतरीन हार्टब्रेक रोमांटिक फिल्मों में शुमार है। इस लव ट्रायंगल को बहुत पसंद किया गया था और यह अब तक की 90s की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 26 साल पहले सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन स्टारर फिल्म ने 24.76 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके सभी गाने सदाबहार हैं।

    hum Dil De Chuke Sanam

    Photo Credit - Instagram

    मोहब्बतें

    आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें भी अब तक की बेस्ट रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के साथ-साथ इसके सभी गाने भी सुपरहिट हुए थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2000 में 41.88 करोड़ नेट था।

    आशिकी 2

    आशिकी 2 का निर्देशन सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी ने ही किया था। श्रद्धा कपूर और आदित्य चोपड़ा की इस हार्टब्रेक लव स्टोरी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। इस फिल्म ने 78.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    एक विलेन

    एक विलेन को भी मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था। यह फिल्म भी सुपर-डुपर हिट रही थी और फिल्म ने तीन गुना ज्यादा कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ने 105 करोड़ के ऊर कलेक्शन किया था।

    Photo Credit - Instagram

    रांझणा

    धनुष और सोनम कपूर स्टारर फिल्म रांझणा भी अब तक की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है। आनंद एल राय निर्देशित फिल्म ने 60.35 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे और आज भी खूब पसंद किए जाते हैं।

    सिर्फ ये पांच ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई रोमांटिक फिल्में हैं जो हिट न होकर भी दर्शकों के दिलों को छू गईं। इनमें आवारापन, सनम तेरी कसम (री-रिलीज में हिट) और लैला मजनू (री-रिलीज में हिट) जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara से पहले सुपरहीरो बनने वाले थे Ahaan Panday, अजय देवगन के चलते नहीं बन पाई थी पहली फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner