Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara की 'वाणी' Aneet Padda इस वजह से बुरी तरह हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'सच में याद्दाश्त चली गई'

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:03 PM (IST)

    सैयारा (Saiyaara) फिल्म से रातोंरात सेंसेशन बनीं अनीत पड्डा (Aneet Padda) अपने एक वीडियो से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। फिल्म की सफलता के बीच हाल ही में अनीत मुंबई में स्पॉट हुईं और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कई लोगों को पसंद नहीं आया।

    Hero Image
    सैयारा फिल्म एक्ट्रेस को मिली ट्रोलिंग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस के तौर अपनी पहली फिल्म सैयारा (Saiyaara) से रातोंरात स्टार बन गई हैं। फिल्म में उनकी अदाकारी इतनी पसंद की गई कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन-फॉलोइंग अचानक से बढ़ गई है। इस बीच अनीत पड्डा ट्रोल भी हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा में वाणी बत्रा का किरदार निभाने वालीं अनीत पड्डा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कोई उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके अभिनय की। इस बीच एक छोटे से जेस्चर की वजह से अनीत ट्रोल के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि, कई लोग उन्हें डिफेंड भी कर रहे हैं। 

    बच्चे को सेल्फी देने से अनीत का इनकार

    दरअसल, बीती रात को अनीत पड्डा मुंबई में एक सेलोन के बाहर स्पॉट हुईं। जैसे ही वह सेलोन से बाहर आईं, एक बच्चा उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए आया। बच्चे के पिता ने एक्ट्रेस से फोटो खिंचवाने के लिए कहा, लेकिन अनीत ने साफ मना कर दिया और वहां से चली गईं और गाड़ी में बैठ गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने डेनिम जींस और ब्लू शर्ट कैरी की थी। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Sequel: ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद आएगा सैयारा का सीक्वल? एक्टर ने पार्ट 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

    View this post on Instagram

    A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala)

    ट्रोल हुईं अनीत पड्डा

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग अनीत पड्डा को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा, "लग रहा है कि वह कैमरे के साथ ओवरएक्टिंग कर रही।" एक ने कहा, "ओवरएक्टिंग।" एक ने लिखा, "बेचारा बच्चा।" एक और ने लिखा, "लगता है कि सच में याद्दाश्त चली गई।"

    वहीं, कुछ लोग अनीत को डिफेंड कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि उन्हें कैमरे की आदत नहीं है। पैप्स को उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए। साथ ही यश राज फिल्म्स ने उन्हें किसी से इंट्रैक्शन करने से मना किया है। कुछ ने कहा कि वह नेपो किड नहीं हैं जिन्हें मीडिया को हैंडल करने की ट्रेनिंग मिली है।

    यह भी पढ़ें- सैयारा की सक्सेस से अहान पांडे और Aneet Padda की हुई चांदी, 4 दिनों में Instagram पर आई फॉलोअर्स की बाढ़