Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Sequel: ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद आएगा सैयारा का सीक्वल? एक्टर ने पार्ट 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:12 AM (IST)

    मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता के बीच इसमें महेश का किरदार निभाने वाले एक्टर शान ने सैयारा के सीक्वल (Saiyaara Sequel) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जानिए फिल्म के पार्ट 2 बनने पर उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    एक्टर शान ने सैयारा के सीक्वल पर दिया अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा का क्रेज सिनेमा लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। कम बजट में बनी नॉन ए-लिस्टर्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही कई फिल्मों का सूपड़ा साफ कर दिया है। विदेशों में भी इस फिल्म ने खूब धमाका किया है। अब एक सवाल है कि क्या सैयारा का सीक्वल बनेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में सीक्वल की बहार सी आ गई है। कई फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं। ऐसे में लोगों के जहन में एक सवाल है कि क्या सैयारा का सीक्वल भी आएगा। कुछ समय पहले AI जेनरेटेड वीडियोज और फोटोज भी वायरल हो रहे थे, जिसमें दिखाया गया था कि वाणी और कृष के बच्चे भी हो गए हैं। अब फिल्म में महेश की भूमिका निभाने वाले एक्टर शान आर ग्रोवर (Shaan R Grover) ने एक हालिया इंटरव्यू में सैयारा के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    बनेगा सैयारा का सीक्वल?

    शान आर ग्रोवर ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया है कि सैयारा का सीक्वल आ सकता है या नहीं। इस पर अभिनेता ने कहा, "जहां तक मेरे किरदार की बात है, बहुत कुछ बाद में किया जा सकता है। महेश अचानक गायब हो गया था। अगर ये किरदार एक अलग सफर पर निकलने का फैसला करें, तो शायद इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर वाणी महेश से आखिरी बार मिलना चाहती है तो कृष का किरदार एक अलग मोड़ ले सकता है। फिलहाल सीक्वल पर कोई बातचीत नहीं चल रही है। यह वाईआरएफ और मोहित सूरी पर निर्भर करता है।"

    यह भी पढ़ें- पुराने वीडियो में Ranbir Kapoor को कॉपी करते नजर आए सैयारा स्टार Ahaan Panday, फैंस बोले- 'क्यूटी'

    Photo Credit - X

    विलेन बनना नहीं था आसान

    महेश बने शान ने खुलासा किया कि फिल्म में नेगेटिव रोल करना आसान नहीं था क्योंकि वह असल जिंदगी में ऐसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "बेशक, ऐसे किरदार निभाना आसान नहीं होता। मैं महेश अय्यर नहीं हूं। मैं ऐसे काम नहीं करता। मेरी एक दोस्त ने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया था और अनीत पड्डा का अभिनय देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई। उसका सात साल पुराना रिश्ता इसलिए टूट गया क्योंकि उसका पार्टनर शादी नहीं करना चाहता था और फिर उसे छोड़कर चला गया। तभी मुझे एहसास हुआ कि महेश जैसे लोग भी होते हैं।"

    यह भी पढ़ें- दुनियाभर में छाया Saiyaara का टाइटल सॉन्ग, भारत समेत Globally इस नंबर पर कर रहा ट्रेंड