Saiyaara Collection Day 6: रुक जा रे सैयारा रे! छठे दिन भी जारी रहा ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला
Saiyaara Day 6 Collection अहान पांडे और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर रोमांटिक फिल्म सैयारा की धांसू कमाई का सिलसिला वीक डे में भी जारी है। रिलीज के छठे दिन भी सैयारा ने धुआंधार कमाई करके दिखाई है। आइए जानते हैं कि बुधवार को इस मूवी का कलेक्शन कितना रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Box Office Collection Day 6: निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है। यही कारण है, जो बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाल वीक डे में भी जारी है।
रिलीज छठे दिन भी इस लव स्टोरी ड्रामा ने कमाल का कारोबार करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि बुधवार को सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ रहा है।
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा
रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक सैयारा फिल्म डबल डिजिट में कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। नॉन हॉलिडे में भी ये फिल्म इस तरह से बिजनेस कर रही है, जैसे मानो वीकेंड या कोई छुट्टी का अवसर चल रहा हो। गौर किया जाए सैयारा के छठे दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस रोमांंटिक मूवी ने बुधवार को 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- 'मेरा बच्चा है वो' भतीजे की Saiyaara की सक्सेस से गदगद हुए Chunky Panday, खुशी में कही ये बात
तुलना की जाए मंगलवार से कलेक्शन में गिरावट बेशक आई है, लेकिन इतनी नहीं, जिससे सैयारा के मेकर्स की चिंता बढ़ जाए। अब तक बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ऑल ओवर प्रदर्शन काबिल-ए- तारीफ रहा है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि विक्की कौशल की छावा के बाद सैयारा इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन सकती है। अब तक सैयारा का नेट कलेक्शन 150 करोड़ के पार पहुंच गया है।
सैयारा कलेक्शन ग्राफ दिन के हिसाब
-
पहला दिन- 22 करोड़
-
दूसरा दिन- 26.25 करोड़
-
तीसरा दिन- 36.25 करोड़
-
चौथा दिन- 24.25 करोड़
-
पांचवा दिन- 25 करोड़
-
छठा दिन- 20 करोड़
-
कुल- 153.75 करोड़
इस ग्राफ को देखकर आपको इस बात का अंदाजा आसानी से लग जाएगा कि किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धुआंधार कमाई की सुनामी आई है।
सैयारा ने निकाला बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैयारा का बजट 40-45 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। इस आधार पर अब तक अहान पांडे की ये मूवी तीन गुना अधिक मुनाफा कमा चुकी है। इस आधार पर ये इस साल की स्लीपर ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।