'मेरा बच्चा है वो' भतीजे की Saiyaara की सक्सेस से गदगद हुए Chunky Panday, खुशी में कही ये बात
सैयारा फिल्म की धूम इस वक्त हर तरफ मची हुई है। अपनी सफलता से इस मूवी ने इतिहास रच दिया है। अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) का डेब्यू काफी जोरदार रहा है और हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। इस मामले को लेकर अब उनके अंकल और एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक मूवी सैयारा से अहान पांडे ने बॉलीवुड में जोरदार एंट्री मारी है। पहली फिल्म से अहान ने सिनेमा जगत में अपनी धाक जमा ली है और ये शंखनाद कर दिया है कि आने वाले समय में वह एक फ्यूचर सुपरस्टार बनते हुए नजर आ सकते हैं।
सैयारा की अपार सफलता की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस बीच अहान पांडे के अंकल और बॉलीवुड सुपरस्टार चंकी पांडे (Chunky Panday) ने सैयारा की बंपर सक्सेस और भतीजे के शानदार डेब्यू को लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि चंकी ने क्या कहा है।
भतीजे की सक्सेस से खुश चंकी पांडे
चंकी पांडे अभिनेता अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे के बड़े भाई हैं। अहान की पहली फिल्म को मिली इस सुपर सक्सेस से चंकी का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। अभिनेता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। सैयारा की सफलता के शोर के बीच हाल ही में चंकी पांडे ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है-
यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ Saiyaara देखने पहुंचीं Shraddha Kapoor, बचते बचाते चुपचाप थिएटर से निकलते आईं नजर
मेरा बच्चा है वो, मैं चाहता हूं कि उसे हमेशा ऐसे ही प्यार और सक्सेस मिलता रहे हैं और वह सबका दिल जीतता रहे। उसका व्यवहार सभी के लिए अच्छा बना रहे। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। इस तरह से सैयारा से अहान पांडे के बेहतरीन डेब्यू को लेकर चंकी पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है। मालूम हो कि चंकी की बेटी और अहान की कजिन अनन्या पांडे ने भी बतौर एक्ट्रेस बहुत कम समय में अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है। अब वही काम चंकी पांडे के भतीजे अहान ने करके दिखाया है।
दरअसल सैयारा की रिलीज के मौके पर चंकी पांडे ने अहान पांडे संग अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने भतीजे को पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थीं, जो अब सैयारा की कामयाबी के रूप में पूरी होती नजर आ रही हैं।
सैयारा ने रचा इतिहास
अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म सैयारा से हिंदी सिनेमा इतिहास रच दिया है। दरअसल सैयारा अब किसी भी डेब्युटांट एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।