बॉलीवुड के असली लव गुरु हैं डायरेक्टर मोहित सूरी, Saiyaara से पहले इन 12 मूवीज से जीता ऑडियंस का दिल
Mohit Suri Movies निर्देशक मोहित सूरी की लेटेस्ट फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई का डंका बजा दिया है। लव स्टोरी फिल्म के तौर पर सैयारा चर्चा में बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहित इससे पहले कई शानदार रोमांटिक थ्रिलर बना चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा जैसी शानदार फिल्म बनाकर निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों की बहार ला दी है। एक्शन और सस्पेंस की मेगा बजट फिल्मों की डिमांड के बीच मोहित की सैयारा (Saiyaara) फैंस के दिलों को छू गई है और शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा से पहले मोहित ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार लव स्टोरी मूवीज को बनाया है। आज इस लेख में हम उनके डायरेक्शन में बनने वाली 12 रोमांटिक मूवीज के बारे में चर्चा करेंगे, उनमें कौन-कौन से कल्ट फिल्में शामिल हैं।
मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्में
18 जुलाई को मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सैयारा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बिना किसी हाइप और लिमिटेड प्रमोशन के दम पर सैयारा रिलीज के 4 दिन के भीतर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। हर तरफ सैयारा के बारे में ही चर्चा हो रही है और सिनेमाघरों में फिर से रोमांटिक फिल्मों की हुकूमत देखने को मिली है, जोकि समय के साथ गायब से हो गई थी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: 4th दिन विदेशों में बवंडर बन 'सैयारा' ने मचाया कोहराम, कमाई में हुआ बड़ा उलट-फेर
इसका पूरा श्रेय मोहित सूरी को जाता है, क्योंकि उन्होंने बड़े-बड़े स्टार की मेगा बजट एक्शन थ्रिलर के क्रेज के बीच नए कलाकारों के साथ एक सादगी भरी फिल्म का दांव खेला, जो पूरी तरह सफल साबित हुआ है। सैयारा से पहले भी मोहित 12 बेहतरीन लव स्टोरी ड्रामा बना चुके हैं, जिनके लिस्ट इस प्रकार है-
-
जहर (2005)
-
कलयुग (2005)
-
वो लम्हे (2006)
-
आवारापन (2007)
-
क्रूक (2010)
-
मर्डर 2 (2011)
-
आशिकी 2 (2013)
-
एक विलेन (2014)
-
हमारी अधूरी कहानी (2015)
-
हाफ गर्लफ्रेंड (2017)
-
मलंग (2020)
-
एक विलेन रिटर्न्स (2022)
-
सैयारा (2025)
इस तरह से 3 साल बाद सैयारा के जरिए बतौर निर्देशक मोहित सूरी ऐतिहासिक वापसी करके धमाल मचा दिया है।
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर लूटा मेला
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले 4 दिन में ही सैयारा ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके मेला लूट लिया है। इसके साथ ही मोहित सूरी की ये फिल्म 2025 की सबसे सक्सेसफुल मूवीज की लिस्ट में शुमार हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।