Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा से चमक गई Aneet Padda की किस्मत, इन अपकमिंग 3 फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस?

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    Aneet Padda Upcoming Movies रोमांटिक फिल्म सैयारा को लेकर एक्ट्रेस अनीत पड्डा के नाम की खूब चर्चा की जा रही है। मूवी में अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के लिए उनकी तारीफ हो रही है। अब खबर आ रही है कि अनीत ने एक नहीं बल्कि तीन मूवीज को साइन किया है।

    Hero Image
    सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री अनीत पड्डा (Aneet Padda) को फिल्म सैयारा (Saiyaara) से रातोंरात बेशुमार शोहरत मिल रही है। इस रोमांटिक थ्रिलर में जिस तरह से अनीत ने अपना किरदार निभाया है, उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अनीत पड्डा की अपकमिंग मूवीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अनीत ने एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों की डील को पूरा कर लिया है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    अनीत की अपकमिंग मूवीज पर अपडेट

    सैयारा की सफलता से अनीत पड्डा की किस्मत चमक गई है और बतौर एक्ट्रेस उनका नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हर कोई इस बारे में जानने के लिए बेहद उत्साहित है कि उनकी अपकमिंग मूवीज कौन सी होने वाली हैं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस मामले को लेकर हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ये जानकारी मिली है कि अनीत आने वाले समय में सैयारा के बाद यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की अन्य तीन मूवीज में भी नजर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैयारा से पहले 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रही इन 6 फिल्मों की हुकूमत, बदला पूरा गणित

    इनके लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनीत ने डील डन कर ली है। हालांकि, इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। साथ ही फिलहाल ये भी कन्फर्म नहीं हुआ है कि इन फिल्मों के नाम क्या होंगे। लेकिन अगर ऐसा होता है तो बतौर एक्ट्रेस अनीत के लिए ये बड़ी कामयाबी होगी।

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मालूम हो की टीवी एड और काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में छोटे से किरदार को निभाने वालीं अनीत पड्डा पंजाब के अमृतसर की रहनी वाली हैं। उनके माता-पिता एडिटर हैं, जो मूवीज-सीरीज के प्रोमो बनाते हैं। इस तरह से वह एक आउटसाइडर के तौर पर पहचान बनाने में सफल हुई हैं। 

    100 ऑडिशन के बाद मिली सैयारा

    सैयारा फिल्म अनीत पड्डा के एक्टिंग करियर के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू बन गई है। रिलीज के 4 दिन के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही इस मूवी ने ब्लॉकबस्टर बनने की दावेदारी पेश कर दी है। बताया जा रहा है कि सैयारा की कास्टिंग के लिए 100 लड़कियों के ऑडिशन बाद अनीत को फाइनल किया गया था। उन्होंने मूवी मे वाणी बत्रा का किरदार बखूबी अदा किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- सैयारा की सक्सेस से अहान पांडे और Aneet Padda की हुई चांदी, 4 दिनों में Instagram पर आई फॉलोअर्स की बाढ़

    comedy show banner
    comedy show banner