जब शाह रुख खान के लिए मसीहा बने थे Ahaan Panday के पिता, 31 साल पहले जेल से निकालने में की थी मदद?
फिल्म सैयारा की सफलता को लेकर अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ ही उनके पिता चिक्की पांडे के बारे में भी खूब बातें हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्होंने शाह रुख खान को जेल से बाहर निकालने में मदद की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की लेटेस्ट फिल्म सैयारा (Saiyaara) से अभिनेता अहान पांडे ने हिंदी सिनेमा में जोरदार एंट्री मारी है। हर तरफ उनकी एक्टिंग और फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। इसके अलावा अहान के पिता और चिक्की पांडे को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
अब खबर आ रही है कि अहान के पिता ने उस समय शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को बड़ी मुसीबत से बाहर निकालने में मदद की थी, जब सुपरस्टार सलाखों के पीछे थे। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था।
शाह रुख के लिए मसीहा बने थे चिक्की
अहान पांडे के पिता सुपरस्टार चंकी पांडे (Chikki Panday) के छोटे भाई हैं। इसके अलावा वह शाह रुख खान के अजीज दोस्त भी हैं। शाह रुख के करियर की शुरुआती दिनों से चिक्की और उनका गहरा याराना है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक बार चिक्की ने शाह रुख को जेल से निकालने में सहायता की थी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- सैयारा की सक्सेस से अहान पांडे और Aneet Padda की हुई चांदी, 4 दिनों में Instagram पर आई फॉलोअर्स की बाढ़
दरअसल 1994 में किंग खान को लेकर एक पत्रकार ने मैगजीन में एक लेख लिखा था, जिसे शाह रुख खान ने अपमानजनक समझते हुए, उस जर्नलिस्ट को धमाकाया था। मामला पुलिस तक जा पहुंचा और अभिनेता को हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद चिक्की पांडे और नाना पाटेकर ने मिलकर शाह रुख खान की जमानत का इंतजाम करके उनके जेल से रिहा कराया था।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस तरह से शाह रुख के लिए अहान पांडे के पिता ने एक बड़ा एहसान किया। ये शाह रुख खान और चिक्की पांडे की दोस्ती की मिसाल है, जो उन्होंने बुरे वक्त में भी अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा। इसके अलावा चिक्की पांडे ही वह शख्स हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ शाह रुख खान के झगड़े के मसले को सुलझाने में अहम भूमिका को अदा किया था। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में चिक्की ने इन दोनों की सुलह कराई थी।
कौन हैं चिक्की पांडे?
दरअसल चिक्की पांडे का असली नाम आलोक शरद पाड़े है। चिक्की मशहूर बिजनेसमैन और एक फिलैंथरोपिस्ट हैं। बेशक वह लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहते हैं, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई चंकी पांडे के अलावा उनके खुद के भी अच्छे खासे नेटवर्क हैं। शाह रुख खान और सलमान खान जैसे बड़े-बडे़ स्टार्स के साथ चिक्की की दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।