सैयारा की सक्सेस से अहान पांडे और Aneet Padda की हुई चांदी, 4 दिनों में Instagram पर आई फॉलोअर्स की बाढ़
Saiyaara Success रोमांटिक फिल्म सैयारा इन दिनों ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की एक्टिंग की हर कोई तरफ कर रहा है। व्यक्तिगत तौर पर अब सैयारा की सक्सेस से इन दोनों को काफी फायदा हुआ है और इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक इस वक्त अगर किसी फिल्म का दबदबा कायम है तो वह सैयारा है। निर्देशक मोहित सूरी स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है। पहली ही फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने बेहतरीन अभिनय से भी फैंस को प्रभावित किया है।
अब सैयारा की सफलता का अहान और अनीत को निजी तौर पर भी काफी फायदा हुआ है। उनके सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 4 दिन के भीतर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स में इजाफा हुआ है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
अनीत और अहान के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़े
सैयारा की रिलीज के एक दिन बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा के इंस्टाग्राम हैंडल की संख्या पर गौर किया जाए तो सबसे पहले जिक्र अहान का करते हैं। 19 जुलाई के उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 624K फॉलोअर्स थे, जो अब 22 जुलाई बढ़कर 1.2 मिलियन हो गए हैं। इस तरह से 4 दिन के अंदर अहान के इंस्टा फॉलोअर्स की संख्या में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैयारा से पहले 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रही इन 6 फिल्मों की हुकूमत, बदला पूरा गणित
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके अलावा नजर डाली जाए अनीत पड्डा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की तरफ तो इसी समय सीमा के आधार पर बीते शनिवार तक अनीत के इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या 408K थे, जो मौजूदा समय में 1.1 मिलियन के आंकड़े पर पहुंच गई है। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि अहान पांडे और अनीत पांडे की जोड़ी ने सच में लोगों का दिल जीत लिया है।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सैयारा की सफलता से यकीनन तौर पर अनीत और अहान को जबरदस्त फायदा हुआ है। फिल्म में वाणी बत्रा और क्रिस कपूर की भूमिका को जिस तरह से इन दोनों ने अदा किया है, उसकी वाकई तारीफ करना बनता है। माना जा रहा है कि अनीत और अहान इंडस्ट्री में आगे और भी सफलता हासिल करेंगे।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का धमाल
रिलीज के 4 दिन के भीतर सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है। अब तक इस मूवी ने 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जोकि डेब्युटांट के आधार पर एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ ही सैयारा ने इस साल की सफलतम मूवीज की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।