Saiyaara के टाइटल सॉन्ग के पीछे किसका हाथ? 14 दिन के पैसे लेकर कश्मीर से मुंबई आया था सिंगर
Saiyaara Song लेटेस्ट फिल्म सैयारा का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासतौर पर इसके गानों ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है और हर कोई उनको पसंद कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैयारा के टाइटल सॉन्ग को दो कश्मीरी सिंगर ने मिलकर तैयार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Title Song: सैयारा तू तो बदला नहीं है... इस गाने का शोर इस वक्त हर तरफ सुनाई दे रहा है। निर्देशक मोहित सूरी की लेटेस्ट फिल्म सैयारा का ये टाइटल ट्रैक इस वक्त यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे कई ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है।
हर कोई इस गीत के बोल और संगीत मे खोया हुआ नजर आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैयारा के टाइटल सॉन्ग के पीछे किसका हाथ है। इसे किसी बॉलीवुड के फेमस सिंगर ने नहीं बल्कि कश्मीर के एक आउटसाइडर गायक ने अपनी आवाज दी है। आइए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं।
कैसे और किसने तैयार किया सैयारा टाइटल सॉन्ग
दरअसल सैयारा के टाइटल सॉन्ग के पीछे सिंगर फहीम अब्दुल्लाह और गीतकार-संगीतकार अर्सलान निजामी का हाथ है, जो कश्मीर से नाता रखते हैं। हाल ही में इन दोनों ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैयारा के टाइटल सॉन्ग के पीछे की कहानी को सुनाया है। म्यूजिशियन अर्सलान ने बताया है- मैं कश्मीर में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें- Saiyaara: छोटा बजट, कमाई में बड़ा धमाका, इन 5 कारणों से मस्ट वॉच निकली सैयारा
गाने लिखना और संगीत बनाना बचपन से पसंद है। उस दौरान मैं सोच रहा था कि मेरे हुनर को बाहर के लेवल पर पहचान नहीं मिल पा रही है। फहीम अब्दुल्लाह के साथ मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं। हम दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह रही कि अपने पेरेंट्स को कैसे समझाया जाए।
आगे फिर फहीम बताते हैं कि हमारे पास सिर्फ 14 दिन का बजट था कि मुंबई में सर्वाइव कर सकें। लेकिन हमारा नसीब अच्छा था, जो 13वें दिन हमारी मुलाकात तनिष्क बागची से हो गई और इस तरह से सैयारा की नींव रखी गई।
मालूम हो कि सैयारा के टाइटल सॉन्ग को फहीम अब्दुल्लाह ने अपनी जादुई आवाज दी है। जबकि अर्सलान निजामी और तनिष्क बागची ने इसे संगीत दिया। इसके अलावा इरशाद कामिल ने इसके लिरिक्स को लिखा है, जिसमें अर्सलान का भी योगदान रहा है।
फिल्म की तरह सुपरहिट रहा सॉन्ग
रिलीज के पहले तीन दिन के भीतर सैयारा ने ग्लोबली 119 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी सुपरहिट रहा है। यूट्यूब पर अब तक सैयारा के इस गीत पर 74 मिलियन के करीब व्यूज आ चुके हैं और 1 मिलियन के करीब लाइक्स भी मिल गए हैं। इतना ही नहीं ये आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।